रंगदारी मांगने पहुंचा कुख्यात बिंदू सिंह का बेटा गिरफ्तार, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद
पटना के बेउर जेल में बद कुख्यात अपराधी बिंदु सिंह के बेटे को पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पटना [जेएनएन]। पटना के बेउर जेल में बंद कुख्यात बिंदू सिंह के नाम पर रविवार की रात रंगदारी वसूलने आए उसके बेटे रोशन सिंह को कंकड़बाग थाने की पुलिस ने दबोच लिया। रोशन भी हार्डकोर अपराधी है। पांच साल पहले उसने बेउर जेल के जेलर की हत्या की सुपारी ली थी। तब वह पहली बार पुलिस गिरफ्त में आया था।
एसएसपी मनु महाराज के मुताबिक रोशन नशे में धुत था। वह दुकानदार से रंगदारी में मोबाइल मांग रहा था। उस मोबाइल को पिता के पास जेल में पहुंचाने की फिराक में था। उसके साथ आए बदमाश फरार हो गए। दुकान में लगे सीसी कैमरों की फुटेज से उन बदमाशों की पहचान की जा रही है।
शालीमार मोड़ पर सुनील भूषण उर्फ बंटी का नामी कंपनियों के मोबाइल का शोरूम है। रविवार की शाम बेउर जेल में कैद सजायाफ्ता बिंदू सिंह का बेटा रोशन सिंह गुर्गों के साथ पहुंचा। पहले उसने कई कंपनियों के कीमती मोबाइल सेट देख, फिर उनमें से एक चुनकर जेब में रख लिया।
जब दुकानदार ने रुपये मांगे तो वह पिता के नाम की धमकी देने लगा। उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। विरोध करने पर रोशन और उसके गुर्गे दुकानदार से उलझ गए। उसने सुनील को गोली मारने की धमकी तक दे डाली। इस बीच दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ऊहापोह के बीच लोगों ने इसकी सूचना कंकड़बाग थाने को दी। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रविभूषण दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के आते ही बदमाश भागने लगे, हालांकि रोशन उनके हत्थे चढ़ गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।