Bihar Crime: पटना में बेटे ने चाकू गोदकर की बुजुर्ग पिता की हत्या, बचाने आए भतीजा-भतीजी को भी किया घायल
Bihar Crime मृतक के दो बेटे थे। उनमें से एक अखिलेश मिस्त्री का निधन काफी पहले हो गया था। इसके बाद से बुजुर्ग पिता अखिलेश के परिवार के साथ रह रहे थे। य ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, पालीगंज (पटना): दिवंगत बेटे के परिवार की देखरेख कर रहे बुजुर्ग की दूसरे बेटे ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना खिड़ीमोड़ थाना के मेरा गांव की है।
भतीजा-भतीजी को भी किया घायल
विवाद के बाद रविवार को गुस्से में आगबबूला बेटे ने 70 वर्षीय श्री मिस्त्री को चाकू से गोद दिया। दादा को बचाने पहुंचे अपने भतीजा-भतीजी को भी उसने गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे उपेंद्र मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल पोते-पोती का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।
मृत भाई के परिवार का ख्याल रखना नहीं था पसंद
जानकारी के अनुसार, श्री मिस्त्री के दो बेटे थे। उनमें से एक अखिलेश मिस्त्री का निधन काफी पहले हो गया था। इसके बाद से श्री मिस्त्री अखिलेश के परिवार के साथ रह रहे थे।
यह बात उनके दूसरे बेटे उपेंद्र मिस्त्री को नागवार गुजरती थी। वह अकसर इसको लेकर झगड़ा करता था। इसी बात पर रविवार को विवाद होने पर उसने चाकू से हमलाकर पिता की हत्या कर दी। बचाने पहुंचे अखिलेश मिस्त्री के 19 वर्षीय पुत्र रौशन और 25 वर्षीय पुत्री चांदनी पर भी उसने हमला कर दिया।
चाकू के हमले से दोनों घायल हो गए। घटना से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।