Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: पटना में बेटे ने चाकू गोदकर की बुजुर्ग पिता की हत्या, बचाने आए भतीजा-भतीजी को भी किया घायल

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Mon, 29 May 2023 04:30 AM (IST)

    Bihar Crime मृतक के दो बेटे थे। उनमें से एक अखिलेश मिस्त्री का निधन काफी पहले हो गया था। इसके बाद से बुजुर्ग पिता अखिलेश के परिवार के साथ रह रहे थे। य ...और पढ़ें

    Hero Image
    पालीगंज में वृद्ध पिता को चाकू से गोदकर मार डाला

    संवाद सहयोगी, पालीगंज (पटना): दिवंगत बेटे के परिवार की देखरेख कर रहे बुजुर्ग की दूसरे बेटे ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना खिड़ीमोड़ थाना के मेरा गांव की है।

    भतीजा-भतीजी को भी किया घायल

    विवाद के बाद रविवार को गुस्से में आगबबूला बेटे ने 70 वर्षीय श्री मिस्त्री को चाकू से गोद दिया। दादा को बचाने पहुंचे अपने भतीजा-भतीजी को भी उसने गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे उपेंद्र मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल पोते-पोती का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत भाई के परिवार का ख्याल रखना नहीं था पसंद

    जानकारी के अनुसार, श्री मिस्त्री के दो बेटे थे। उनमें से एक अखिलेश मिस्त्री का निधन काफी पहले हो गया था। इसके बाद से श्री मिस्त्री अखिलेश के परिवार के साथ रह रहे थे।

    यह बात उनके दूसरे बेटे उपेंद्र मिस्त्री को नागवार गुजरती थी। वह अकसर इसको लेकर झगड़ा करता था। इसी बात पर रविवार को विवाद होने पर उसने चाकू से हमलाकर पिता की हत्या कर दी। बचाने पहुंचे अखिलेश मिस्त्री के 19 वर्षीय पुत्र रौशन और 25 वर्षीय पुत्री चांदनी पर भी उसने हमला कर दिया।

    चाकू के हमले से दोनों घायल हो गए। घटना से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।