Bihar Politics: 'अति पिछड़ों की चिंता में दुबले हो रहे...', भाजपा नेताओं पर श्रवण कुमार चौधरी का तीखा कटाक्ष
जाति आधारित गणना रिपोर्ट पर विपक्षी कुनबे के सवालों को नीतीश कुमार के मंत्री विजय कुमार चौधरी छटपटाहट करार दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर देने से विपक्षी कुनबे में व्याप्त असहजता अब छटपटाहट में बदल रही है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों को एक समूह के रूप में पहचान दिलाई है।

राज्य ब्यूरो, पटना। जाति आधारित गणना रिपोर्ट पर बिहार भाजपा के नेताओं द्वारा उठाये जा रहे सवालों को बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष की छटपटाहट करार दिया है।
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर देने से विपक्षी कुनबे में व्याप्त असहजता अब छटपटाहट में बदल रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस ऐतिहासिक कार्य से उत्पन्न ईर्ष्या भाव से ग्रस्त होकर विपक्षी दल अपनी ही कलई उतार रहे हैं।
बिना प्रमाण आंकड़ों पर प्रश्नचिन्ह खड़ करना हास्यास्पद
विपक्षी दलों को आईना दिखाते हुए जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पहले सहमति देना और फिर बिना किसी तथ्य या प्रमाण के आंकड़ों पर प्रश्नचिह्न खड़ा करना हास्यास्पद है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी को नहीं गिना गया या किसी की संख्या बढ़ाकर गिनी गई तो इसके ठोस प्रमाण दें।
उप जातियों की गणना पर क्या कहा ?
विजय कुमार चौधरी ने आगे कहा कि कोई कह रहा कि उप जातियों में बांटकर गणना की गई। सामान्य समझदारी है कि उनकी अलग संख्या को जोड़ देने से पूरे जाति की संख्या मिल जाएगी। इसमें गड़बड़ी क्या है? कुछ नेता अति पिछड़ों की चिंता में दुबले हो रहे हैं।
कर्पूरी ठाकुर की सोच को आगे बढ़ा रहे नीतीश
बिहार सरकार के मंत्री ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों को एक समूह के रूप में पहचान दिलाई है। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर की सोच को आगे बढ़ाया है।
प्रामाणिक गिनती से उनकी सामाजिक ताकत उभर कर सामने आई है। अब इसका संपूर्ण श्रेय मुख्यमंत्री को मिलता देख विपक्षी कुनबा की बौखलाहट स्वाभाविक है।
यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: तिलडीहा शक्तिपीठ में उमड़ा भक्तों का सैलाब, एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।