Smart Meter: स्मार्ट मीटर को लेकर आया एक और निर्देश, बिजली कंपनी ने सीनियर अधिकारियों को बढ़ा दिया काम
बिहार में बिजली कंपनी ने वरीय प्रबंधकों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को कंज्यूमर एप इंस्टॉल करने और इसके इस्तेमाल का प्रशिक्षण देने का टास्क ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना।
वरीय प्रबंधकों को मिला यह भी निर्देश
स्मार्ट मीटर के प्रति उपभोक्ताओं में कम नहीं हो रही नाराजगी
विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है और उपभोक्तओं को जागरूक किया जा रहा है, बावजूद इसके स्मार्ट मीटर के प्रति लोगों की नाकारात्मकता कम होने का नाम नहीं ले रही है। कई जगहों पर लोग अपने घर के आगे मीटर नहीं लगाने दे रहे हैं। यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों में भी है।
इसके पीछे लोग स्मार्ट मीटर में ज्यादा बिल आना बता रहे हैं। दूसरी ओर एजेंसी के पास स्मार्ट मीटर नहीं होने से जिले में मीटर लगाने का काम धीमी गति में है।
ग्रामीण इलाके की बात कौन कहे शहरी क्षेत्र में भी अब तक सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूरा नहीं हो सका है। विभागीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कंपनी के हेडक्वार्टर द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से हो रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।