Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के स्वास्थ्य मंत्री की बड़ी कार्रवाई, एसकेएमसीएच की अधीक्षक निलंबित; पीएमसीएच के उपाधीक्षक हटाए गए

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 06:59 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म चाकू से प्रहार व इलाज में लापरवाही से मौत के मामले सख्त कार्रवाई का क्रम शुरू हो गया है। मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल की अधीक्षक डा. कुमारी विभा को प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    Hero Image
    एसकेएमसीएच की अधीक्षक निलंबित कर दिए गए हैं। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सोमवार देरशाम पटना वापस लौटने के बाद मंगलवार को मुजफ्फरपुर में 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, चाकू से प्रहार व इलाज में लापरवाही से मौत के मामले सख्त कार्रवाई का क्रम शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल की अधीक्षक डा. कुमारी विभा को प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी उपाधीक्षक पद से मुक्त 

    वहीं पटना के पीएमसीएच में अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रभारी उपाधीक्षक को तत्काल प्रभाव से पद से मुक्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के तीनों डायरेक्टर इन चीफ की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय जांच टीम गठित की गई है। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद अलग से आरोपपत्र गठित कर उपरोक्त दोनों पदाधिकारियों व अन्य दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की विशेष कार्यपदाधिकारी रेणु कुमारी ने मंगलवार को इस बाबत अधिसूचना व आदेश जारी किया है।

    कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से नहीं किया

    विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार एक जून को नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की मृत्यु मामले में एसकेएमसीएच की अधीक्षक ने रेफरल पालिसी व अपने अन्य कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से नहीं किया। साथ ही पीड़िता के इलाज में घोर संवेदनहीनता बरती गई।

    अगले आदेश तक निलंबित 

    इस कारण तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित किया जाता है। विस्तृत जांच रिपोर्ट आने पर अलग से आरोपपत्र गठित किया जाएगा। वहीं, उस समय पीएमसीएच के अधीक्षक का पद संभाल रहे प्रभारी उपाधीक्षक को प्रथमदृष्टया अपने कर्त व्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करने व प्रशासनिक विफलता का दोषी करार देते हुए तत्काल प्रभाव वे प्रभारी उपाधीक्षक पद से मुक्त कर दिया गया है।

    उच्चस्थ पदाधिकारियों को सौंपी जांच 

    स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना डेंटल कालेज में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वे सोमवार को पटना लौटे हैं। लगातार मामले पर नजर थी। आते ही वरिष्ठ पदाधिकारियों से बात कर स्वास्थ्य विभाग के शीर्षस्थ पदाधिकारियों तीनों डायरेक्टर इन चीफ डा. आरएन चौधरी, डा. वीके सिंह व डा. प्रमोद कुमार के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर पीएमसीएच-एसकेएमसीएच जाकर हर पहलू की जांच करने का आदेश दिया गया है।

    रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराएं

    उनसे कहा गया है कि तुरंत इसकी रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराएं। एक बच्ची के साथ ऐसी शर्मनाक घटना से मैं व्यक्तिगत स्तर पर बहुत आहत हूं और पूरे प्रकरण का हर सच सामने लाने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपित का स्पीडी ट्रायल करा 15 दिन में सजा दिलाई जाएगी। इलाज में यदि कोताही करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    क्या है मामला 

    मुजफ्फरपुर में दुष्कर्म व चाकू के कई प्रहार के बाद जीवन के लिए मौत से संघर्ष कर रही नाबालिग बच्ची की गत रविवार को पीएमसीएच में मौत हो गई थी। नाबालिग के साथ 26 मई को मुजफ्फरपुर स्थित उसके गांव में दुष्कर्म किया गया था। इसके बाद शनिवार को गंभीर हालत में पीएमसीएच लाई गई थी, जहां इलाज में देरी से मौत का स्वजन ने आरोप लगाया था।

    comedy show banner
    comedy show banner