Covid-19: पटना में मिले छह नए कोरोना संक्रमित, अब अधिक उम्र वाले चपेट में आए; कुल 24 लोगों का चल रहा इलाज
पटना में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। मंगलवार को छह नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 30 हो गई। इनमें एनएमसीएच और निजी अस्पतालों में मिले मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 6 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया है जबकि 24 सक्रिय मामले हैं। जांच में सरकारी और निजी लैब दोनों में मामले पाए गए हैं और अधिक उम्र के लोग भी संक्रमित हो रहे हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को छह नए मरीजों के साथ 23 मई से अबतक 30 संक्रमित मिल चुके हैं।
मंगलवार को एनएमसीएच में 19 वर्षीय गर्दनीबाग निवासी युवक, निजी अस्पताल में 21 वर्षीय महिला व 66 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं एक निजी लैब में 66 वर्ष, 55 वर्ष व 73 वर्षीय पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 23 मई से अबतक मिले 30 संक्रमित में से 6 को स्वस्थ करार दिया है।
सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिले में कोरोना के 24 सक्रिय मरीज हैं। अबतक जो 30 संक्रमित मिले हैं, उनमें से 16 ने सरकारी तो 14 लोगों ने निजी लैब में जांच कराई थी।
अब अधिक उम्र वाले भी आ रहे चपेट में
एम्स पटना, आइजीआइएमएस व एनएमसीएच में डॉक्टर मेडिकल छात्र व नर्सें कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं। इस बीच मंगलवार वार को जो छह नए मरीज मिले हैं, उनमें से 65 वर्ष से अधिक उम्र के तीन मरीज शामिल हैं।
एनएमसीएच में माइक्रो बायोलाजी विभाग की प्रयोगशाला में 15 आशंकित की जांच हुई और एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अधिसंख्य संक्रमितों में सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश आदि लक्षण थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।