सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए 17 जुलाई तक होगा आवेदन, पूछे जाएंगे इतने सवाल
सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई ने 2025-27 सत्र के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। कुल 103 रिक्त सीटों के लिए 17 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 960 रुपये है। परीक्षा 10वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होगी।
जागरण संवाददाता, पटना। सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में 11वीं (सत्र 2025-27) में नामांकन के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए गए हैं। ऑनलाइन वेबसाइट biharsimultala.com पर आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन होगा।
विद्यालय में कुल 120 सीटें स्वीकृत हैं, जिसमें से फिलहाल 103 सीटें रिक्त हैं। इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए बिहार के सभी जिलों के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
नामांकन विभिन्न विषयों (जैसे विज्ञान, वाणिज्य) और सरकारी आरक्षण नियमों के अनुसार होगा। सामान्य, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 960 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 760 रुपये है।
120 प्रश्न पूछे जाएंगे
प्रवेश परीक्षा पूरी तरह वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, जो ऑफलाइन मोड में ली जाएगी। परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। गणित से 30, विज्ञान से 30, अंग्रेजी से 30 और बौद्धिक क्षमता से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे और 15 मिनट होगी, जिसमें से 15 मिनट कूल ऑफ टाइम के लिए होंगे और प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्न पत्र का स्तर कक्षा 10वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।