Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Gold Silver Price : चांदी की कीमत में फिर उछाल, सोना अभी भी स्थिर; पढ़ें गोल्ड-सिल्वर का ताजा रेट

    Updated: Mon, 27 May 2024 07:07 PM (IST)

    Patna Gold Silver Price Today बिहार की राजधानी पटना सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत सोमवार को भी चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। हालांकि चांदी 1400 रुपये की प्रति किलो की उछाल के साथ 89500 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गई। हालांकि सोना की कीमत स्थिर है। सोना बिठुर की कीमत प्रति दस ग्राम 72100 रुपये रहा है।

    Hero Image
    Patna Gold Silver Price : चांदी की कीमत में फिर उछाल, सोना अभी भी स्थिर (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna Gold Silver Price Today स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी 1400 रुपये की प्रति किलो की उछाल के साथ 89,500 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गयी। बीते शनिवार को चांदी 1000 रुपये की राहत दी थी। ग्राहकी मांग कमजोर होने की स्थिति में सोना का भाव पूर्ववत रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खामोशी के उपरांत सोना विठूर 72,100 रुपये व 22 कैरेट 71,950 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर यथावत कायम रहा। चांदी में आयी तेजी को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार का प्रभाव मान रहे। बुलियन बाजार में निवेशक के वापस लौटने से धातुओं में कायम मजबूती को बल मिल रहा है।

    लगन के बाद ग्राहकी मांग कमजोर

    धातुओं में कायम तेजी से खरीदार हाथ खींच खरीद कर रहे हैं। खासतौर पर चांदी की तेज उड़ान का प्रभाव कारखानेदार की खरीदारी पर दिखाई देने लगा है। शादी ब्याह के मौसम पर लगे विराम की वजह से ग्राहकी मांग पहले से कमजोर है।

    इसी बीच धातुओं की उड़ान से ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारो की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है। इसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। स्थिति चाहे जो भी हो खपत मौसम की कमी को दृष्टिगत कर आने वाले समय में धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच राहत मिलने की उम्मीद बाजार विशेषज्ञ लगा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- 

    Patna Gold Silver Price: आसमान छू रहा सोने का भाव, चांदी भी खूब चमक रही; पढ़ें ताजा कीमतें

    Patna Gold Silver Price : मांग कमजोर होने के बाद भी चांदी चमकी, सोना भी हुआ मजबूत; पढे़ं नई कीमत