Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics : बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच जदयू विधायक का दावा- बैठक के बाद आ सकता है सियासी भूचाल

    By Rahul KumarEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2022 04:26 PM (IST)

    Bihar Political Update बिहार में सियासी उलटफेर को लेकर कयासों का दौर तेज हो गया है। इस बीच जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि मंगलवार की रात आठ बजे तक पार्टी के सभी विधायकों को पटना पहुंचने को कहा गया है।

    Hero Image
    जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल। फाइल फोटो

    पटना, आनलाइन डेस्क। बिहार की राजनीति में सियासी उलटफेर के पूरे संकेत मिल रहे हैं। सियासी हलचल काफी तेज है। ऐसी चर्चा है कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है। जनता दल यूनाइटेड से सभी विधायकों को पटना में रहने को कहा गया है। बुधवार को जदयू विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। वहीं कांग्रेस भी मंगलवार को अपने विधायकों के साथ बैठक करेगी। इन सब के बीच जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा है कि मीटिंग के बाद सियासी भूचाल आ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मीटिंग के बाद आ सकता है सियासी भूचाल'

    बिहार में सियासी हलचल के बीच जनता दल यूनाइटेड ने अपने सभी विधायकों को पटना बुला लिया है। मंगलवार को सभी विधायकों को पटना में रहने को कहा गया है। इस बीच अपने बयानों और स्टाइल से सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि सोमवार की रात आठ बजे तक विधायकों को पटना में रहने को कहा गया है। इसके साथ गोपाल मंडल ने कहा कि बैठक में क्या फैसला होता है इसके बारे में नहीं कह सकता है लेकिन ऐसा लगता है कि जरूर कुछ-कुछ ना भूचाल आएगा।

    सभी सांसदों-विधायकों को पटना में रहने का निर्देश

    पिछले दो तीन दिनों में बिहार की सियासत में अचानक से गतिविधियां तेज हो गई हैं। राजद अपने विधायकों को पटना बुलाकर बैठक कर है तो जदयू ने भी अपने सांसदों और विधायकों को दो दिनों में पटना में पहुंचने का निर्देश दिया है। हालांकि जदयू की तरफ से यह बताया जा रहा है कि सांसदों और विधायकों की रूटीन बैठक है। वहीं बीजेपी के नेताओं का कहना है कि सब कुछ ठीक है। बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव का कहना  है कि एनडीए एकजुट है। सब कुछ ठीक है। साथ चल रहे हैं आगे भी साथ चलेंगे।