Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: पटना में बढ़ते अपराध से शहर में दहशत, इस इलाके में दुकानदार को गोली मारकर आरोपी फरार

    फुलवारीशरीफ के रामकृष्ण नगर में शुक्रवार देर शाम मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक दुकानदार विमल झा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है लेकिन हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। परिवार में मातम छाया हुआ है और इलाके में दहशत का माहौल है।

    By Naki Imam(Phulwari) Edited By: Rajesh KumarUpdated: Sat, 12 Jul 2025 02:14 PM (IST)
    Hero Image
    मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक दुकानदार, विमल झा, की गोली मारकर हत्या कर दी। फाइल फोटो

    संवाददाता, फुलवारीशरीफ। शुक्रवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने रामकृष्ण नगर में एक दुकानदार की दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारे फरार हो गए। हत्या की खबर सुनते ही आसपास के लोग जुट गए और दुकानदार को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही दुकानदार की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गई और लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। डीएसपी सदर 2 सत्यकाम भी मौके पर पहुंचे और हत्यारों की तलाश में सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू कर दिया।

    घटना के बारे में बताया जाता है कि मधुबनी निवासी विमल झा रामकृष्ण नगर के पूर्वी आसोचक में त्रिशला मार्ट नाम से दुकान चलाते थे और वहीं रहते भी थे। शुक्रवार की देर शाम परिवार के सभी सदस्य घर पर थे और वह दुकान पर बैठे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और विमल झा की कनपटी पर नजदीक से गोली मार दी।

    बता दें कि गोली लगते ही दुकानदार गिर पड़े और हत्यारे फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दुकान की ओर दौड़े तो देखा कि विमल झा गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हैं। लोग उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

    हत्या की खबर सुनकर परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। जब परिवार के लोगों को उनकी मौत की खबर मिली तो वे सभी दहाड़े मारकर रोने लगे। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना रामकृष्ण नगर थाने को दी।

    सूचना मिलते ही डीएसपी सदर सत्यकाम, थानेदार आशुतोष झा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस हत्यारों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। परिजन हत्या के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी देने की स्थिति में नहीं हैं। इस कारण हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।