Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले BJP को झटका, पूर्व विधायक समर्थकों के साथ RJD में शामिल

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    भाजपा के पूर्व विधायक देवनारायण रजक ने गुरुवार को समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बिहार इकाई के प्रधान महासचिव रणविजय साहू उन्हें सदस्यता दिलाई। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि सदस्यता रसीद के साथ उन सभी को पार्टी के प्रतीक-चिह्न का गमछा और लालू की जीवनी देकर सम्मानित किया गया।

    Hero Image
    भाजपा के पूर्व विधायक देवनारायण रजक ने समर्थकों के साथ ली राजद की सदस्यता

    राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के पूर्व विधायक देवनारायण रजक ने गुरुवार को समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बिहार इकाई के प्रधान महासचिव रणविजय साहू उन्हें सदस्यता दिलाई। उनके साथ मुकेश कुमार, नवल किशोर यादव, विपिन कुमार, मनोज भूषण, अशोक कुमार, धीरेंद्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार, रामचंद्र यादव, मो. नजीर, मो. अली, हरिशंकर गोस्वामी आदि राजद के पाले में आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि सदस्यता रसीद के साथ उन सभी को पार्टी के प्रतीक-चिह्न का गमछा और लालू की जीवनी (गोपालगंज टू रायसीना) देकर सम्मानित किया गया।

    साहू ने कहा कि लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय और तेजस्वी यादव की विकासोन्मुख राजनीति से प्रभावित होकर दूसरे दलों से राजद में आने का क्रम अनवरत है। उल्लेखनीय है कि देवनारायण 2000 में भाजपा के टिकट पर बनमनखी से विधायक चुने गए थे।