Sharad Yadav: शरद यादव का अस्थि कलश 4 को पटना पहुंचेगा, राजद कार्यालय में दी जाएगी श्रद्धांजलि
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का अस्थि कलश चार फरवरी को पटना पहुंचेगा। इसके बाद पांच फरवरी को मधेपुरा पहुंचेगा। छह फरवरी को यहां के एक स्कूल में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के कई बड़े राजनेता मौजूद रहेंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री, जाने-माने सामावादी नेता शरद यादव का अस्थि कलश शनिवार को साढ़े दस बजे विमान से पटना पहुंचेगा, जहां से खुले वाहन पर रखकर उसे राजद कार्यालय लाया जाएगा। यहां लोगों के दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए अस्थि कलश को रखा जाएगा। इसके बाद कलश यात्रा शुरू होगी, जिसमें शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक व उदय नारायण चौधरी साथ रहेंगे। शरद यादव की पुत्री सुभाषिणी और पुत्र शांतनु अस्थि कलश लेकर पटना आ रहे हैं।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि अस्थि कलश यात्रा का रात्रि विश्राम शनिवार की रात दरभंगा में होगा। रात्रि विश्राम के बाद 5 फरवरी को 11 बजे पूर्वाह्न गांधी चौक दरभंगा से अस्थि कलश यात्रा शुरू होकर मधुबनी, सुपौल एवं सहरसा जिला होते हुए शाम को मधेपुरा स्थित स्व. शरद यादव के आवास पहुंचेगी। यहां भी लोग इसके दर्शन करेंगे। 6 फरवरी को 11 बजे दिन में मधेपुरा स्थित रासबिहारी हाई स्कूल के मैदान में प्रार्थना सभा होगी, जिसे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सम्बोधित करेंगे।
यहां राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदयनारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, अलख निरंजन उर्फ बीनू यादव, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र व पार्टी के कई अन्य नेता अस्थि कलश के साथ रहेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य ललित यादव, डा. रामानंद यादव, प्रो. चंद्रशेखर, इसराइल मंसूरी, विधायक मुकेश कुमार रौशन, निरंजन राय, अमर पासवान व पार्टी के अन्य नेता अपने-अपने जिले में अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।