Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरद यादव ने नई पार्टी बनाने को लेकर दिया ये बड़ा बयान, विपक्ष हैरान

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 04 Aug 2017 11:20 PM (IST)

    शरद यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि जदयू उनकी पार्टी थी और रहेगी। वे जदयू से अलग नहीं हो सकते। वे राजद की किसी रैली में शामिल होने बिहार नहीं आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    शरद यादव ने नई पार्टी बनाने को लेकर दिया ये बड़ा बयान, विपक्ष हैरान

    पटना [जेएनएन]। महागठबंधन टूटने से नाराज चल रहे जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने मीडिया में चल रहे कयासों को विराम देते हुए कहा है कि वे जदयू में थे और जदयू में ही रहेंगे। पार्टी के स्थापना काल से ही वे इसके सदस्य हैं, वे इसे कैसे छोड़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा कि अभी उनके बिहार के दौरे पर जाने जैसी भी कोई बात नहीं है, न ही वे पांच अगस्त को पटना आकर जदयू के नाराज नेताओं के साथ नई पार्टी बनाने का एलान करने जा रहे हैं। ये सब बेवजह की बातें हैं।

    उन्होंने 8 अगस्त को बिहार दौरे पर आने वाली बात को भी खारिज कर दिया, जिसमें यह कहा जा रहा था कि शरद यादव तेजस्वी की सभाओं में साथ होंगे और पूरे बिहार की यात्रा करेंगे।

    यह भी पढ़ें: लालू का दावा: CM पद के लिए मुलायम के सामने रोये थे नीतीश

    बता दें कि गुरुवार को राजद अध्यक्ष लालू यादव ने रांची में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि 9 अगस्त से तेजस्वी रैली करेंगे और बिहार के कोने-कोने में जाकर महागठबंधन के टूटने की सच्चाई बताएंगे। लालू ने कहा था कि इसमें शरद यादव भी तेजस्‍वी के साथ होंगे। शरद ने साफ तौर से इससे इन्‍कार किया है। कहा है कि लालू की इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। यह महज अफवाह है।

    यह भी पढ़ें: लालू ने की भविष्यवाणी- देश में जल्द ही लगेगी इमरजेंसी

    उन्होंने कहा कि महागठबंधन के टूटने का दुख तो है, लेकिन जदयू से अलग पार्टी बनाने की बात पूरी तरह गलत है। दरअसल मेरे एक पुराने सहयोगी विजय वर्मा ने एेसा कहा था, क्योंकि वे भी महागठबंधन टूटने और जदयू के बीजेपी के साथ जाने से दुखी हैं। शरद ने कहा कि बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद जनता ने महागठबंधन को जनादेश दिया था।

    जब उनसे पूछा गया कि 19 अगस्त को पटना में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वो मौजूद रहेंगे? इसका जवाब देेते हुए शरद यादव ने कहा कि मुझे अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक बैठक दिल्ली में आयोजित हो रही है। लेकिन, अब पता चला है कि बैठक दिल्ली में नहीं पटना में होगी। अगर मुझे आमंत्रण मिलेगा तो मैं जरूर बैठक में जरूर मौजूद रहूंगा।

    वहीं, जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आने के लिए शरद यादव जी को अामंत्रण पत्र भेजा जा चुका है। वे हमारे वरिष्ठ नेता हैं। वे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जरूर आएंगे। उन्होंने कहा कि ये बैठक दिल्ली में होने वाली थी, लेकिन बिहार में अभी बाढ के जैसे हालात हैं। एेसे में मुख्यमंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार राज्य से बाहर नहीं जा सकते।

    वहीं पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने भी कहा है कि शरद यादव जदयू को छोड़कर भ्रष्टाचार में घिरे लालू का साथ कैसे दे सकते हैं, जबकि 1990 में जब एक मामले में उनके ऊपर आरोप लगा था तो उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। फिर वे कैसे जदयू को छोड़कर राजद का साथ दे सकते हैं। दूसरी बात यह भी है कि अगर वे पार्टी छोड़ते हैं तो उनकी राज्यसभा से सदस्यता भी खत्म हो जाएगी।