Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्दबाजी में लिया गया नोटबंदी का फैसला, संसद में जवाब दें पीएम : शरद

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2016 10:33 PM (IST)

    जदयू के पूर्व सुप्रीमो शरद यादव ने नोटबंदी के मसले पर पीएम मोदी से जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि कोई भी फैसला इकतरफा नहीं लिया जाना चाहिए। मोदी को इसपर संसद में बोलना चाहिए।

    पटना [जेएनएन]। जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव नोटबंदी पर संसद में चर्चा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी को पीएम मोदी ने लागू किया, इसलिए इसके पीछे के मकसद को वे बेहतर बता सकते हैं। कई तरह की शंकाएं हैं, जिनका समाधान होना चाहिए। इसपर संसद में संवाद होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि नोटबंदी पर शरद यादव का स्टैंड मुख्यमंत्री व जदयू के वर्तमान अध्यक्ष नीतीश कुमार से हटकर दिखता रहा है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए शरद ने स्पष्ट किया कि उनका नीतीश से कोई मतभेद नहीं है। लेकिन, यह भी कहा कि देश में कालेधन से भी बड़ी समस्याएं हैं और पहले उनका लोकतांत्रिक तरीके से समाधान होना चाहिए।

    मुलायम के कड़े तेवर, कहा - लालू और नीतीश से नहीं करेंगे गठबंधन

    शरद बोले कि मोदी सरकार ने बिना तैयारी के यह फैसला लेकर देश को अराजकता के दलदल में धकेल दिया है। बिहार में शराबबंदी के फैसले की चर्चा करते हुए कहा कि यह पूरी तैयारी के बाद लिया गया, जिसे महिलाओं का समर्थन भी मिला।

    नीतीश व लालू बोले, समाजवादी महागठबंधन को ले नहीं मिला मुलायम का निमंत्रण

    शरद ने कहा कि पीएम मोदी इतना बड़ा फैसला लें और संसद में कुछ न बोलें, यह नहीं होना चाहिए। कोई भी फैसला इकतरफा नहीं होना चाहिए।