Patna Jagran Forum 2025: RJD प्रवक्ता ने SIR पर उठाए सवाल, नीतीश के मंत्री बोले- हम कुछ नहीं कर सकते
जागरण फोरम (Patna Jagran Forum 2025) में राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने SIR पर अपनी पार्टी के विरोध को दोहराया और मतदाता सूची से गायब 65 लाख मतदाताओं के मुद्दे पर चुनाव आयोग पर सवाल उठाया। मंत्री विजय चौधरी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर कहा कि यह मामला चुनाव आयोग के अधीन है और राज्य सरकार इसमें शामिल नहीं है।

डिजिटल डेस्क, पटना। दैनिक जागरण के मंच जागरण फोरम (Patna Jagran Forum 2025) में बिहार के बड़े नेता शामिल हुए। इसी कड़ी में RJD प्रवक्ता शक्ति यादव और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने भी पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।
SIR को लेकर राजद की तरफ से लगातार विरोध किया जा रहा है, लेकिन अब सब कुछ सामने आ गया है, इस सवाल पर शक्ति यादव ने कहा कि SIR में जिन डॉक्यूमेंट को मतदाता को प्रस्तुत करना है, उसको बनाने के लिए आधार जरूरी है, लेकिन वो नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कई बार नसीहत दी।
उन्होंने कहा कि 65 लाख मतदाता गायब हैं, इस सवाल पर चुनाव आयोग खुद घेरे में है। कई विधानसभाओं में मतदाता बाहर किए गए, किस बूथ से किए गए, यह स्पष्ट नहीं है। मतदाताओं के हक को डकारने का जो काम किया गया, उसका आज भी विपक्ष और तेजस्वी जी विरोध करते रहेंगे, यह मतदाताओं के अधिकार का सवाल है।
शक्ति यादव ने कहा कि सरकार आती और जाती रहती है, लेकिन मतदाता मालिक होता है। मतदाताओं के लिए जो संकल्प लिया है, तेजस्वी जी उसपर खरे उतरेंगे।
SIR होना चाहिए: शक्ति यादव
एसआईआर होना चाहिए या नहीं? इस सवाल पर शक्ति यादव ने कहा कि राजनीतिक दल का सदस्य होने के नाते ये कहूंगा कि SIR होना चाहिए, लेकिन उनकी प्रक्रियाओं पर आज भी सवाल है। एसआईआर करने के लिए समय होना चाहिए, बरसात के समय में बाढ़ के समय में कभी भी एसआईआर नहीं हुआ है। चुनाव आयोग मुद्दे से भटक चुका है, पब्लिक इससे गुस्से में है।
तेजस्वी जब परिवार नहीं संभाल पा रहे है तो बिहार कैसे संभालेंगे? इस सवाल पर शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी जी महिलाओं का मुस्कान हैं, युवाओं का अरमान हैं, बुजुर्गों का सम्मान है। तेजस्वी के लिए पूरा बिहार परिवार है। घरेलू परिवार की बात करे तो उसके लिए हेड लालू प्रसाद है। पूरे बिहार के लिए वह हर तरह की भूमिका निभाते हैं।
...इसमें हम कुछ नहीं कह सकते: विजय कुमार चौधरी
लगभग 65 लाख मतदाता बाहर हुए, क्या कर्मचारियों ने बेहतर तरीके से काम नहीं किया इसलिए पुनरीक्षण कराने की बात आई? इस पर जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ये प्रश्न चुनाव आयोग से संबंधित है, इसमें राज्य सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारी की कोई बात ही नहीं। ये नहीं है कि हर चुनाव के पहले पुनरीक्षण नहीं होता है, पर वो आम चुनाव होता है।
आधार कार्ड क्यों नहीं माना गया? इस सवाल पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मेरा मानना है कि आधार कार्ड को मानना चाहिए, लेकिन पर ये चुनाव आयोग का मामला है। इसमें हम कुछ नहीं कह सकते। वहीं, जदयू कितनी सीटों पर लड़ेगी? इस सवाल पर चौधरी ने कहा कि समय आने पर बातचीत होगी। जो एनडीए के घटक दल हैं, सब लोग मिलकर संख्या तय करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।