Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर में एके-47 सहित सात अवैध हथियार बरामद, दो गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:45 AM (IST)

    भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एके-47 रायफल समेत सात अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस छापेमारी में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान पंकज और एक अन्य के रूप में हुई है। पुलिस हथियारों के स्रोत और इस्तेमाल के पीछे के मकसद की जांच कर रही है।

    Hero Image
    भोजपुर में एके-47 सहित सात अवैध हथियार बरामद(सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। शुक्रवार की रात पटना से आई एसटीएफ टीम ने जिला पुलिस के साथ मिलकर शाहपुर नगर के दो अलग-अलग मोहल्लों में छापेमारी की और एके-47 रायफल सहित सात अवैध हथियार बरामद किए। इस कार्रवाई में दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान पंकज और एक अन्य के रूप में हुई है, दोनों शाहपुर नगर के निवासी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरामद हथियारों की सूची

    • एक एके-47 रायफल
    • एक बंदूक
    • दो पिस्तौल
    • दो देसी कट्टा
    • एक रिवॉल्वर
    • लगभग 70 जिंदा कारतूस

    पुलिस अब इन हथियारों के स्रोत और इनके इस्तेमाल के पीछे के मकसद की जांच में जुटी है। पूछताछ में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए और किस वारदात में इस्तेमाल होने वाले थे। एसटीएफ की इस कार्रवाई से इलाके के अपराधियों में खलबली मची हुई है।

    स्थानीय पुलिस भी यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इसके तार किसी बड़े आपराधिक गिरोह या अन्य नेटवर्क से तो नहीं जुड़े हैं। बिहार में हथियार तस्करी एक बड़ी समस्या है, और हाल के दिनों में एसटीएफ ने कई बड़ी कार्रवाईयां की हैं, जिनमें अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है, और पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए सबूत इकट्ठा कर रही है।

    पांच माह पूर्व भी इनामी के घर से मिला था एके 47

    छह अप्रैल की देर रात भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में कुख्यात इनामी बुटन चौधरी के घर पर पटना एसटीएफ और जिला पुलिस ने टीम ने संयुक्त छापामारी की थी। छापामारी में कुख्यात इनामी के घर से एक एके-47 रायफल के अलावा दो मैग्जीन, एके-47 का 43 कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड , इंसास राइफल का दो मैग्जीन बरामद किया था। पुलिस ने उस समय बुटन चौधरी के भाई उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार  था। बाद दो लाख का इनामी बुटन चौधरी महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ था।