Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में त्योहार पर माहौल खराब करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, 8000 अतिरिक्त बल तैनात

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:17 PM (IST)

    राज्य में त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और 8000 से अधिक प्रशिक्षु सिपाहियों को तैनात किया गया है। विसर्जन जुलूस पुलिस सुरक्षा में निकाले जाएंगे और डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। गयाजी में पितृपक्ष मेले के लिए भी अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

    Hero Image
    बिहार में त्योहार पर माहौल खराब करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए आठ हजार से अधिक प्रशिक्षु सिपाहियों की तैनाती की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच सितंबर को मिलाद उल नबी और छह सितंबर को अनंत चतुर्दशी के साथ भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम है। इसके अलावा 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा और विसर्जन कार्यक्रम के लिए भी विधि-व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को कहा गया है।

    पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी (विधि व्यवस्था) पंकज दराद ने बताया कि विसर्जन जुलूस पुलिस स्कार्ट में निकाले जाएंगे। जुलूस में डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

    बिना लाइसेंस किसी जुलूस की अनुमति नहीं मिलेगी। संवेदनशील जुलूसों की वीडियोग्राफी होगी। विसर्जन जुलूस के मार्गों में पड़ने वाले दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थलों पर बल तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। असामाजिक तत्वों से बांड भराने की कार्रवाई की जा रही है।

    इंटरनेट मीडिया पर भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। एडीजी ने बताया कि एनडीए का बिहार बंद पर शांतिपूर्ण रहा। कहीं से भी विधि व्यवस्था प्रभावित होने या तोड़फोड़ की सूचना नहीं मिली है।

    पितृपक्ष मेले के लिए पांच कंपनी बी-सैप तैनात 

    एडीजी दराद ने बताया कि छह सितंबर से 21 सितंबर तक गयाजी में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक पितृपक्ष मेले के लिए भी अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।

    जिले में स्थानीय पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त 395 पुलिस पदाधिकारी, 1600 हवलदार व सिपाही एवं 800 गृहरक्षक की सेवाएं दी गयी हैं।

    इसके अलावा पांच कंपनी बी-सैप, एक कंपनी दंगारोधी दल, दो ट्रूप अश्वारोही बल और दो अश्रु गैस दस्ता भी लगाया गया है। पटना रेल जिला को भी बी-सैप की एक अतिरिक्त कंपनी, 20 पुलिस पदाधिकारी और 100 गृहरक्षक दिए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner