पटना में स्वतंत्रता दिवस को लेकर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों की बढ़ाई सुरक्षा
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों की बढ़ाई सुरक्षा यात्रियों के सामान कपड़ों और दस्तावेजों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है जबकि स्निफर डाग्स और अत्याधुनिक उपकरणों से परिसर की निगरानी हो रही है। एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ स्थानीय थाने व आरपीएफ के साथ एयरपोर्ट परिसर के बाहरी हिस्से में जांच व गश्ती तेज कर दी है।

जागरण संवाददाता, पटना। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पटना में एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने निगरानी बढ़ा दी है। खुफिया अलर्ट के बाद टर्मिनल, रनवे और आसपास के क्षेत्रों में गहन जांच शुरू की गई है।
यात्रियों के सामान, कपड़ों और दस्तावेजों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है, जबकि स्निफर डाग्स और अत्याधुनिक उपकरणों से परिसर की निगरानी हो रही है। एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ स्थानीय थाने व आरपीएफ के साथ एयरपोर्ट परिसर के बाहरी हिस्से में जांच व गश्ती तेज कर दी है। सीआइएसएफ के अधिकारी ने बताया कि सभी वाच टावर से निगरानी कड़ी की गई है। अतिरिक्त बल की भी तैनाती की गई है। हर आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट पर आने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।
पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर और पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के जवान सादे कपड़ों में तैनात हैं, जो संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं। पटना जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्टेशन पर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
इंट्री गेट पर बाडी स्टैनर के माध्यम से जांच की जा रही है। साथ ही यात्रियों के सामान की भी जांच की जा रही है। 12 से 15 अगस्त तक कुछ रूटों पर पार्सल सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से चौकसी बढ़ाई गई है, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।