Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों से जुड़ा झूठा वीडियो फैलाने वाले आरोपियों की तलाश तेज, खंगाले जा रहे वीडियो लिंक

    By Kumar RajatEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 11:23 PM (IST)

    तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों से मारपीट करने वाला झूठा वीडियो प्रसारित करने के मामले में फरार मनीष कश्यप समेत अन्य पांच आरोपियों की तलाश में दिल्ली और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। इस मामले में तकनीकी जांच जारी है जल्द ही फरार आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

    Hero Image
    तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों से मारपीट का झूठा वीडियो फैलाने के मामले में अफवाह फैलाने वालों की तलाश तेज।

    राज्य ब्यूरो, पटना: तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों से मारपीट करने वाला झूठा वीडियो प्रसारित करने के मामले में फरार मनीष कश्यप समेत अन्य पांच आरोपियों की तलाश में दिल्ली और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है।

    पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम दिल्ली गई है। इस मामले में तकनीकी जांच जारी है, जल्द ही फरार आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

    अफवाह फैलाने वालों की तलाश तेज

    इस मामले की जांच कर रही ईओयू ने अफवाह फैलाने में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश भी तेज कर दी है। इसके लिए अफवाह फैलाने वाले वीडियो लिंक के साथ संदिग्ध इंटरनेट मीडिया अकाउंट की तकनीकी जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स से मांगी गई जानकारी

    ईओयू ने भ्रामक और झूठे वीडियो शेयर करने वाले लोगों से जुड़ी जानकारी फेसबुक, ट्विटर और गूगल से भी मांगी है। सूत्रों के अनुसार, ट्विटर से कुछ जानकारी मिली है।

    उम्मीद है कि जल्द ही फेसबुक और यूट्यूब से जुड़ी जानकारियां भी शेयर की जाएंगी। इनके आधार पर संदिग्धों की पहचान कर उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।

    तमिलनाडु पुलिस भी कर रही मामले की जांच

    पुलिस मुख्यालय के अनुसार, झूठा वीडियो शेयर करने के मामले में तमिलनाडु पुलिस के स्तर से भी प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। इसको लेकर तमिलनाडु पुलिस का एक दल बिहार भी आया था। इसके अलावा तमिलनाडु पुलिस उत्तर प्रदेश, दिल्ली और अन्य जगहों पर भी जाकर मामले का जांच कर रही है।

    बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने अभी तक तमिलनाडु प्रकरण में तीन प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें आठ अभियुक्तों को नामजद किया गया है। इनमें दो को गिरफ्तार किया गया है। एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि पांच अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है।