Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2020: मतदान के लिए पटना की सीमाएं सील; बनाए गए 60 चेक पोस्ट, STF भी तैनात

    By Edited By:
    Updated: Mon, 02 Nov 2020 06:57 AM (IST)

    Bihar Assembly Election 2020 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के बड़े व कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीमाएं सील की जा चुकी हैं। पुलिस की संदिग्‍धों पर नजर है। वाहन जांच व तलाशी अभियान तेज हैं।

    Hero Image
    पटना में वाहन जांच करती पुलिस। फाइल तस्‍वीर।

    पटना, जेएनएन। Bihar Election 2020 पटना के नौ विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को दूयरे चरण का मतदान है। शांतिपूर्वक मतदान के लिए रविवार की रात से जिले की सीमाएं सील कर दी गईं हैं। साथ ही सीमाओं पर 33 और जिले के अंदर 27 चेक पोस्ट बना कर पुलिस को तैनात कर वाहन जांच की जा रही है। मतदान के दौरान सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों व पुलिस के जवानों को भी तैनात किया जाएगा। एसटीएफ भी गश्त करती रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना की सीमाएं सील, नदियों पर भी नजर

    मतदान शांतिपूर्ण रहे, इसके लिए पटना की सीमाएं सील कर वाहन जांच की जा रही है। दूसरे जिले से नदी के रास्ते असामाजिक तत्व प्रवेश न कर सकें, इसके लिए विशेष दस्ता नाव से गश्त कर रहा है। मतदान के दिन नावों के सामान्य परिचालन पर रोक रहेगी। दियारा में सुबह से शाम तक लगातार गश्त के लिए 20 घुड़सवारों के तीन दस्ते तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त हर सेक्टर में अतिरिक्त बाइक सवार जवानों की तैनात की गई है, जो मतदान के दिन बूथों वाले मार्ग पर लगातार घूमते रहेंगे और कहीं भी गड़बड़ी की शिकायत मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचेंगे। साथ में एसटीएफ भी रहेगी।

    होटलों में हुई छापेमारी, नौ हिरासत में

    रविवार की रात रूपसपुर, दानापुर, जक्कनपुर, कोतवाली, गांधी मैदान, पीरबहोर, कमदकुआं, बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस ने चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग की। इस दौरान एक दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया। देर रात इन थाना क्षेत्रों के 40 से अधिक होटलों की जांच की गई। पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि, सत्यापन करने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।

    तस्करों की हुई तलाश, नष्ट कराई शराब

    श्वान दस्ता के साथ पुलिस रविवार की रात दीघा, कंकड़बाग, पत्रकारनगर, कोतवाली क्षेत्र, रूपसपुर के मुसहरी, बिंद टोली सहित झोपड़पट्टी में छापेमारी की। पुलिस को इन इलाकों में कुछ शराब तस्करों का पता चला, जिनकी तलाश की जा रही है। दीघा और नहर के पास से झोपड़पट्टी से पुलिस ने करीब पांच सौ लीटर देसी शराब बरामद कर नष्ट कर दिया। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    तड़ीपार लोगों की दखल पर नजर

    विस चुनाव में 200 से अधिक लोगों को तड़ीपार किया गया है। इन लोगों को तय थाने में उपस्थित होकर हर दिन हाजिरी लगानी है। पुलिस ऐसे लोगों के घर के बाहर भी नजर रख रही है। इनकी गतिविधियों की सूचना भी संकलन कर रही है। मतदान के एक दिन पूर्व या मतदान के दिन यह लोग क्षेत्र में ना आ सकें, इस पर भी नजर रखी जा रही है।