Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी फिल्म 'आशिकी' का सीन इंटरनेट पर वायरल, जब मंडप से भागी खेसारीलाल यादव की दुल्हन

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 19 Mar 2021 08:22 PM (IST)

    खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म आशिकी का एक दृश्य इंटरनेट पर वायरल हो गया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फिल्म शूटिंग के सीन में खेसारीलाल यादव की दुल्हन उन्हें मंडप में छोड़कर चली जाती है। जानें फिर क्या होता है।

    Hero Image
    फिल्म आशिकी के एक सीन में खेसारीलाल यादव, श्रुति राव और आम्रपाली दुबे।

    जागरण टीम पटना, बिहार। भोजपुरी कलाकार खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म 'आशिकी' का एक दृश्य इंटरनेट पर वायरल हो गया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फिल्म शूटिंग के सीन में खेसारीलाल यादव के साथ इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा, जिस वजह से उनके साथ कुछ न कुछ हो ही जाता है। अब खबर है ये कि प्रयागराज में वे फिल्म के एक दृश्य में शादी कर रहे थे, लेकिन शादी के बीच से ही उनकी दुल्हन श्रुति राव मंडप छोड़ कर भाग गई। इसके बाद वहां कोहराम मच गया। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर श्रुति राव शादी के बीच में मंडप से क्यों भाग गईं? दरअसल ये पूरा मामला खेसारीलाल यादव के रियल लाइफ का नहीं, बल्कि प्रदीप के शर्मा की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म 'आशिकी' के सेट का है। फिल्म का सीन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेसारीलाल के साथ नजर आएंगी आम्रपाली

    फिल्म आशिकी के दौरान इस समय खेसारीलाल यादव और श्रुति राव के ऊपर मैरेज सीक्वेंस फिल्माया जा रहा था। इस दौरान निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल भी मौजूद थे। आपको बता दें कि श्रुति राव इस फिल्म की सेकेंड लीड हैं, जबकि इस फिल्म में खेसारीलाल यादव के अपोजिट मुख्य भूमिका में आम्रपाली दुबे हैं। मतलब जैसे-जैसे फिल्म की शूट आगे बढ़ रही है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म ट्राएंगल लव स्टोरी वाला है। आशिकी के प्रति सूटिंग के दृश्य से ही उत्सुकता पैदा हो रही है।

    आशिकी में दिखेंगी श्रुति राव

    बहरहाल, खेसारीलाल यादव, आम्रपाली दुबे और श्रुति राव की ट्राएंगल लव स्टोरी का जलवा दर्शकों पर कितना चलेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. की बैनर से बनने वाली फिल्म 'आशिकी' ने भोजपुरी बॉक्स पर कौतूहल पैदा कर दिया है। इस फिल्म की सह निर्माता अनीता शर्मा हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा और सर्वेश कशयप हैं।