Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    संजय झा का बयान, कहा- ज़मीन के बदले नौकरी दिलाने वालों से सतर्क है बिहार

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 12:51 PM (IST)

    जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता नौकरी के बदले जमीन लिखवाने वालों के झांसे में नहीं आएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को दी जा रही आर्थिक सहायता की जानकारी दी और इसे ऋण नहीं बताया।

    Hero Image

    संजय झा ने ज़मीन के बदले नौकरी दिलाने वालों से सतर्क रहने के लिए कहा

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस नेता के प्रेस कांफ्रेंस की शुरूआत ही झूठ फैलाने से हुई हो, जिनका इतिहास नौकरी के बदले जमीन लिखवाने का रहा हो, उनके किसी भी झांसे में बिहार की जनती नहीं आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    संजय ने कहा कि यह बार-बार स्पष्ट किया जा चुका है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत अपनी पसंद का स्वरोजगार शुरू करने के लिए अब तक 1.21 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में आर्थिक सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपये भेजे गये हैं और शेष इच्छुक महिलाओं के बैंक खातों में यह राशि जल्द भेजी जाएगी। यह आर्थिक सहायता है, उधार या ऋण नहीं।


    महिलाओं द्वारा रोजगार आरंभ करने के उपरांत उसका आकलन कर प्रत्येक को आवश्यकतानुसार दो लाख तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। संजय झा ने अपने एक्स हैंडल पर इस योजना से संबंधित सरकार की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी को भी साझा किया है।