Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार सरकार की पहल, सरकारी स्कूलों में लगेंगी सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन

    Updated: Thu, 29 May 2025 08:11 AM (IST)

    विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर पटना में समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा कि मासिक धर्म एक सामान्य प्रक्रिया है। बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगेंगी। महिला विकास निगम द्वारा 209 विद्यालयों में मशीनें लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत बालिकाओं को सालाना 300 रुपये दिए जाते हैं। हेल्पलाइन नंबर 181 पर मुफ्त परामर्श मिलेगा।

    Hero Image
    सरकारी स्कूलों में लगेंगी सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन

    राज्य ब्यूरो, पटना। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर बुधवार को पटना के दारोगा राय पथ स्थित महिला एवं बाल विकास निगम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को स्वच्छता की जानकारी दी गई।

    इस मौके पर समाज कल्याण विभाग की सचिव और महिला एवं बाल विकास निगम की प्रबंध निदेशक बंदना प्रेयषी ने कहा कि मासिक धर्म कोई बीमारी या शर्म की बात नहीं है, बल्कि यह एक सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसे समझना और स्वीकारना हम सभी को बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी स्कूलों में लगेगी सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन

    माहवारी के दौरान महिलाएं क्या करेंगी, इसका निर्धारण आमलोग नहीं बल्कि खुद महिलाएं करेंगी। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। इस योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जाएगा, ताकि छात्राओं को मुश्किल हालात का सामना नहीं करना पड़े।

    मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत दी जाती है मदद

    उन्होंने कहा कि महिला विकास निगम की तरफ से 209 विद्यालयों तथा पटना के कई कार्यालयों एवं पार्कों के महिला शौचालयों में सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन स्थापित की गई है।

    इसके अलावा मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना के माध्यम से बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन के लिए सालाना 300 रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत कुल 22 लाख 58 हजार 425 बालिकाओं को लाभ मिला है।

    हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी

    बंदना प्रेयषी ने कहा कि माहवारी से संबंधित किसी भी प्रकार के समस्याओं के निराकरण के लिए बुधवार और गुरुवार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक हेल्पलाइन नंबर-181 पर ऑनलाइन स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ से निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। कार्यक्रम में पद्मश्री सुधा वर्गीज, यूनिसेफ के प्रभाकर सिन्हा, यूनिसेफ की मोना सिन्हा, मंजुषा चंद्रा, मार्गन सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner