बालू धंधेबाजों से जान बचाने के लिए दौड़कर हांफी पुलिस, भोजपुर में पांच थानों पर माफिया पड़े भारी

जिला पुलिस व खनन विभाग की टीम बिंदगांवा गांव के मंदिर के समीप गाडिय़ों को खड़ी करने के बाद बालू घाट पर पहुंची थी। सुबह 11 बजे से ही अभियान चल रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने तीन बालू लदी नावों को नदी में डुबो दिया।