'नीतीश अंड-बंड बोलते हैं...', सम्राट चौधरी ने बिहार CM को PM उम्मीदवारी पर घेरा, Lalu Yadav को बता दिया 'अपराधी'
सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर भड़ास निकाली है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि लालू प्रसाद जी बिहार में आपराधिक छवि के चेहरे हैं जिसको जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने साबित किया है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार अंड-बंड बोलते हैं। वो लगातार उल्टा-सीधा बोलते रहते हैं।

डिजिटल डेस्क, पटना। Samrat Choudhary On Lalu Yadav लालू प्रसाद यादव इंडी गठबंधन की अगली बैठक के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। हालांकि, दिल्ली पहुंचने से पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यह तक पूछ लिया कि "मोदी कौन है?" अब उनके इस बयान पर सियासत तेज हो गई है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर पलटवार किया है और उन्हें अपराधी करार दिया है।
सम्राट चौधरी ने कहा, "कितनी बार लालू जी हारे हैं उनको गिनती याद है? अभी पांच राज्यों के चुनाव में क्या हालत हुई है इंडी गठबंधन की पूरा देश जानता है... और लालू प्रसाद जी बिहार में आपराधिक छवि के चेहरे हैं, जिसको जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने साबित किया है। लालू जी अपराधी हैं। चारा चोरी करने वाले लोग हैं। ये क्या बोलेंगे।"
'लालू जी की यहां राजनीतिक हैसियत नहीं बची है'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद को बिहार की राजनीति में एक तरह से कांग्रेस और जदयू ने साफ कर दिया है। एक ने ऑर्डिनेंस फाड़कर इनको जेल में सड़ा दिया। अब लालू जी की यहां कोई राजनीतिक हैसियत नहीं बची है। यहां किसी भी हालत में बिहार की 40 की 40 सीटे एनडीए या बीजेपी जीतेगी।
'नीतीश कुमार अंड-बंड बोलते हैं'
सम्राट चौधरी ने आगे कहा, "हम लोग तो सोचे थे कि नीतीश बाबू हम लोग को छोड़कर भागे हैं, तो हो सकता है कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हो जाएंगे... लेकिन उनका क्या हाल किया है इन लोगों ने वो तो आज पूरा देश जान रहा है। आज नीतीश बाबू क्या-क्या बोल रहे हैं। अंड-बंड जो उनकी भाषा है... वो लगातार उल्टा-सीधा बोलते रहते हैं। ये हम लोग समझ चुके हैं कि इंडी गठबंधन के लोगों ने नीतीश जी की हालत क्या कर दी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।