नीतीश-तेजस्वी के दिए नियुक्ति पत्र पर सम्राट चौधरी का बड़ा खुलासा, कहा-ट्वीट में है पूरा सुबूत
सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों ने मिलकर नौकरी देने की जो नई तरकीब निकाली है सिवाय युवाओं के आंख में धूल झोंकने के अलाव ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना : बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से बांटे जा रहे नियुक्ती पत्र को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों ने मिलकर नौकरी देने की जो नई तरकीब निकाली है, सिवाय युवाओं के आंख में धूल झोंकने के अलाव कुछ नहीं है। एनडीए के कार्यकाल में भाजपा के मंत्रियों की ओर से अलग अलग विभाग में नौकरियों की बहाली की गई थी। सीएम नीतीश जी और तेजस्वी उसी को भुना रहे हैं। चौधरी ने कहा कि जिन-जिन लोगों को एनडीए सरकार में नौकरी मिली थी, उन्हें ही सीएम नीतीश और तेजस्वी की ओर से नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। ये लोग एनडीए की बोई फसल को काट रहे हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि इन दोनों ने राज्य के युवाओं के साथ धोखा किया है।
जनता के साथ धोखा
उन्होंने ये भी कहा कि सुबूत के तौर पर आप बिहार सरकार के विभागों के ट्वीट देख सकते हैं। दो अगस्त 2022 को एनडीए की सरकार ने 4235 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को जिला आवंटित कर, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था। लेकिन ये दोनों इसका गलत तरीके से श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं जो जनता के साथ धोखा है।
गलत तरीके से अपने पक्ष में करने की कोशिश
सम्राट चौधरी ने कहा कि यही नहीं एनडीए की ओर से उर्दू , पशुपालन विभाग और पुलिस विभाग में सिपाही समेत दारोगा की बहाली हुई, सारी प्रक्रिया पूरी की गई लेकिन इन दोनों ने इसे भी गलत तरीके से अपने पक्ष में करने की कोशिश की तभी लोगों ने दोनों को रंगे हाथ धर लिया और सभी लोग इस बात को समझ चुके हैं।
एनडीए सरकार के अलावा कितनी बहाली निकाली
चौधरी ने सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए पूछा कि बिहार की सरकार बताए कि एनडीए सरकार की ओर में जो नौकरियां निकाली गईं उसके अलावा आपने कितनी बहाली की? कितने नए लोगों को रोजगार दिया? उन्होंने कहा कि ये लोग एनडीए के काम पर चेहरा चमका रहे हैं। इस बात को राज्य की जनता भली भांति समझ चुकी है। महागठबंधन सरकार के झूठ की पोल दिन-ब-दिन, परत दर परत खुलती जा रही है। सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजस्व कर्मचारियों को दोबारा नियुक्ति पत्र बांट कर नियुक्ति घोटाला किया है, जिसके लिए बिहार की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।