Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी कैमरे से होगी संप हाउसों की निगरानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 02:03 AM (IST)

    संप हाउसों में मिनिमम वाटर लेवल मेंटेन रखा जाए। बैठक में बुडको के मुख्य अभियंता अधीक्षण अभियंता कार्यपालक अभियंता यात्रिक के साथ दैनिक पंपिग स्टेशनों पर तैनात अभियंताओं ने भाग लिया।

    Hero Image
    सीसीटीवी कैमरे से होगी संप हाउसों की निगरानी

    पटना। बुडको सीसीटीवी से संप हाउसों की चौबीस घंटे निगरानी करेगा। बुडको एमडी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को जलजमाव से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम अलर्ट मुद्रा में रहे।

    सिंह ने निर्देश दिया कि तीनों पाली में यहां कर्मचारियों की तैनाती की जाए। सभी संप हाउसों में सीसीटीवी लगा हुआ है। नियंत्रण कक्ष को पानी के लेबल की भी जानकारी मिलेगी। निर्देश दिया कि रात्रि में भी अभियंता मौजूद रहें। सिंह ने सभी संप हाउसों में डीजल का पर्याप्त भंडारण करने का भी निर्देश दिया। बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद भी जल निकासी का काम बाधित न हो। मशीन की देखरेख नियमित रूप से कराते रहें। संप हाउसों में मिनिमम वाटर लेवल मेंटेन रखा जाए। बैठक में बुडको के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता यात्रिक के साथ दैनिक पंपिग स्टेशनों पर तैनात अभियंताओं ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------

    सर्पेंटाइन नाले के पानी की निकासी को लगाया गया 83 एचपी का डीजल पंप

    जागरण संवाददाता, पटना : सर्पेंटाइनरोड नाले के पानी की निकासी के लिए यहां 83 एचपी की अतिरिक्त मोटर लगायी गयी है। बुधवार की रात से पटेलपथ-हजभवन के बीच जमे पानी को आगे बढ़ाया जा रहा है। यहां से नाला भूमिगत है। इस कारण पानी जम गया है। प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने यहां मोटर लगाकर पानी निकासी का निर्देश दिया था।

    बुडको और नगर निगम की देखरेख में यहां अतिरिक्त डीजल पंप चलाया रहा है। गुरुवार को दिन में भी मोटर चलायी गई। राजधानीवाटिका में लगी मोटर 24 घंटे चल रही है। इसके बाद भी पानी दबाव बना हुआ है। बारिश होने के बाद जलजमाव से बचाव के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। यहां पर अनिसाबाद, कौशल नगर, एयरपोर्ट सहित कई क्षेत्र से पानी आता है। तेजी से पानी निकासी होने पर इन इलाकों में जलजमाव नहीं होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner