Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 17 करोड़ की लागत से पुनपुन नदी पर बनेगा समदा पुल, 50 गांवों की बदलेगी सूरत

    By ajay kumar kumar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 12 Jul 2025 01:32 PM (IST)

    विधायक डॉ. संदीप सौरभ ने पुनपुन नदी पर समदा पुल निर्माण का शिलान्यास किया। यह पुल 140 मीटर लंबा होगा और इसकी लागत 17 करोड़ रुपये से अधिक होगी। यह पुल पालीगंज के 50 गांवों और आसपास के चार जिलों को जोड़ेगा जिससे यातायात व्यापार शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। विधायक ने इसे विकास की जीत बताया जो सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाएगा।

    Hero Image
    पुल 140 मीटर लंबा होगा और इसकी लागत 17 करोड़ रुपये से अधिक होगी। फाइल फोटो

    संवाददाता, पालीगंज। शुक्रवार को विधायक डॉ. संदीप सौरभ ने पुनपुन नदी पर समदा पुल निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह पुल करीब 140 मीटर लंबा होगा और इसकी लागत 17 करोड़ रुपये से अधिक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यह पुल पालीगंज के 50 गांवों के साथ-साथ आसपास के चार जिलों को जोड़ेगा, जिससे यातायात, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक सुधार आएगा। विधायक ने कहा, "यह महज एक पुल नहीं है, बल्कि वर्षों से विकास की बाट जोह रहे किसानों, मजदूरों, छात्रों और आम नागरिकों के संघर्ष और धैर्य की जीत है। यह पुल सामाजिक और आर्थिक बदलाव के नए रास्ते खोलेगा।

    इस अवसर पर भाकपा (माले) नेता राजेश कुमार, जरखा पंचायत के सरपंच ब्रजमोहन साव, कटका पैगंबरपुर के मुखिया ज्ञानवर्धन शर्मा, शंकर साव, चिकसी पंचायत के पूर्व मुखिया डॉ. कृष्णा प्रसाद, सिगोड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया शमीम अहमद, नदहरी-कोड़ाहरी पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश दत्त, भाकपा (माले) प्रखंड सचिव कॉ. सुरेन्द्र पासवान एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।