Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Salary: टीआरई-थ्री के शिक्षकों की सैलरी पर आया बड़ा अपडेट, सभी DEO को मिला ये आदेश

    बिहार में तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-थ्री) से नियुक्त शिक्षकों को जल्द ही वेतन भुगतान होगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों के प्रान नंबर आवंटन तथा वेतन भुगतान से संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।  

    By DINA NATH SAHANIEdited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 27 Jun 2025 08:56 PM (IST)
    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-थ्री) से नियुक्त होकर विद्यालयों में योगदान देने वाले शिक्षकों का जल्द वेतन भुगतान होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग के स्तर से तैयारी शुरू हो गई है।

    शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिक्षकों के प्रान नंबर आवंटन एवं वेतनादि भुगतान से संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

    प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को शुक्रवार को जारी निर्देश में कहा गया है कि संबंधित शिक्षकों को वेतन भुगतान की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

    निर्देश के मुताबिक, बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2023 (यथा संशोधित) के प्रविधानों के आलोक में नियुक्त शिक्षकों को एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) का लाभ दिया जाना है। इसके लिए उनके पास प्रान नंबर होना आवश्यक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-एनपीएस की व्यवस्था पूरी तरह पेपरलेस है। इसमें अभिदाता द्वारा सभी सूचनाएं अपने स्तर से आनलाइन भरी जाएंगी। नोडल पदाधिकारी के सत्यापन एवं स्वीकृति के बाद प्रान नंबर आवंटित हो जाएगा। इसके आवंटित होने के बाद संबंधित शिक्षकों का डाटा पोर्टल के माध्यम से ऑन-बोर्डिंग करने की कार्रवाई विभाग के स्तर से की जानी है।

    इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित टीआरई-श्री परीक्षा हेतु निर्मित पोर्टल एवं ई-एनपीएस पोर्टल से शिक्षकों का डाटा प्राप्त कर विभागीय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से पोर्टल पर आन-बोर्डिंग की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विद्यालय अध्यापकों का विभागीय काउंसलिंग पोर्टल पर टेक्निकल ज्वाइनिंग अनिवार्य है, जिसमें योगदान की तिथि एवं समय स्पष्ट रूप से अंकित हो।