Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sakshamta Pariksha Result Date: इस दिन जारी होगा सक्षमता परीक्षा का परिणाम, काउंसलिंग पर भी आया बड़ा अपडेट

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 09:29 PM (IST)

    सक्षमता परीक्षा के रिजल्ट की तारीख आ गई है। 23 मार्च को परिणाम जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की जिला स्तर पर काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलिंग के लिए विभाग की तरफ से एक खास साफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। वहीं प्रश्नों की उत्तर कुंजी पर आपत्ति करने वाले प्रत्येक शिक्षक अभ्यर्थी को प्रति आपत्ति 50 रुपये देने होंगे।

    Hero Image
    इस दिन जारी होगा सक्षमता परीक्षा का परिणाम, काउंसलिंग पर भी आया बड़ा अपडेट

    राज्य ब्यूरो, पटना। सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च को जारी होगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की जिला स्तर पर काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलिंग के क्रम में परीक्षा के दौरान लिए गए थंब इम्प्रेशन का मिलान अनिवार्य तौर पर कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंसलिंग के लिए विभाग की तरफ से एक खास साफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 की प्रथम परीक्षा में इस्तेमाल किए गए प्रश्नों की उत्तर कुंजी पर आपत्ति करने वाले प्रत्येक शिक्षक अभ्यर्थी को प्रति आपत्ति 50 रुपये देने होंगे।

    10 मार्च तक दी जाएगी उत्तर कुंजी

    परीक्षाफल प्रकाशन से संबंधित गतिविधियों के तहत परीक्षा एजेंसी की तरफ से एससीइआरटी के उपयोग के लिए प्रश्न पत्र सात मार्च तक उपलब्ध कराया जाएगा। एससीइआरटी की तरफ से परीक्षा एजेंसी को उत्तर कुंजी 10 मार्च तक दी जायेगी। उत्तर कुंजी पर आपत्ति प्राप्त करने उत्तर कुंजी को लाइव करने की तिथि 12 मार्च है।

    उत्तर कुंजी पर आपत्ति करने की तिथि 14 मार्च है। आपत्तियों के निराकरण के लिए आंकड़ों को एससीइआरटी को देने की तिथि 15 मार्च है। त्रुटिरहित उत्तर कुंजी एससीइआरटी को उपलब्ध कराने की तिथि 18 मार्च है। परीक्षा एजेंसी की तरफ से बोर्ड को परीक्षाफल देने की तिथि 20 मार्च है।

    ये भी पढे़ं- RJD से कौन जाएगा विधान परिषद? राबड़ी देवी के अलावा इन नामों पर चर्चा तेज, बस लालू-तेजस्वी की 'हां' का इंतजार

    ये भी पढे़ं- क्या BJP के आगे Nitish Kumar की नहीं चल रही? Lalu Yadav के करीबी ने कर दिया दावा, मगर बात में कितना दम