Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार कैडर के IAS अधिकारी को बड़ी जिम्‍मेदारी, साकेत कुमार बने गृह मंत्री अमित शाह के Private Secretary

    By Rajesh ThakurEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jun 2019 10:48 PM (IST)

    बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2009 बैच अधिकारी साकेत कुमार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह का निजी सचिव (PS) बनाया गया है। साकेत 2018 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैैं।

    बिहार कैडर के IAS अधिकारी को बड़ी जिम्‍मेदारी, साकेत कुमार बने गृह मंत्री अमित शाह के Private Secretary

    पटना, राज्‍य ब्‍यूरो। बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2009 बैच अधिकारी साकेत कुमार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह का निजी सचिव (PS) बनाया गया है। साकेत 2018 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैैं। हाल तक वह पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के निजी सचिव थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के पूर्व वह भवन निर्माण विभाग में अपर सचिव के रूप में तैनात थे। वह बिहार स्थित मधुबनी के रहने वाले हैैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साकेत के पिता सतीश कुमार मिश्रा मधुबनी के एक कॉलेज में प्रोफेसर रहे हैैं। साकेत ने अपनी स्कूल की पढ़ाई डॉनबास्को मधुबनी व मॉडल स्कूल दिल्ली से की है। स्नातक व पीजी की पढ़ाई दिल्ली के हिंदू कॉलेज से की है। दूसरे प्रयास में उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग को क्लियर किया। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उनका 13 वां स्थान था।

    उस साल संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बिहार से सफल परीक्षार्थियों में सबसे अव्वल थे वह। वह वैशाली में एसडीओ व समस्तीपुर में डीडीसी का पद संभाल चुके है। इसके बाद वह बांका और खगडिय़ा में डीएम रह चुके हैैं। इन जगहों पर उनके तेजी से काम करने का प्रशंसा होती रही है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner