सैदपुर व आंबेडकर छात्रावास के छात्रों में मारपीट, तीन घायल
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर छात्रावास के छात्रों द्वारा अंबेडकर छात्रावास के तीन छात्रों को मारपीट कर घायल करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया ...और पढ़ें

पटना सिटी । बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर छात्रावास परिसर में सोमवार को सैदपुर व आंबेडकर छात्रावास के छात्र आपस में ही भिड़ गए। आंबेडकर छात्रावास के छात्रों का आरोप है कि सैदपुर छात्रावास संख्या एक, पांच व छह के छात्रों ने पटना विश्वविद्यालय के चुनाव में एबीवीपी के प्रतिनिधि को वोट नहीं देने पर आक्रोशित होकर मारपीट की। चार राउंड फायरिग करने की भी बात कही गई है। वहीं सैदपुर छात्रावास के छात्रों का कहना है कि आंबेडकर छात्रावास के कुछ छात्र परिसर से जबरन जेसीबी ले जाकर पूरब की ओर चहारदीवारी तोड़ने का दबाव बना रहे थे। उनलोगों ने ही मारपीट व पथराव किया है। बहादुरपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने फायरिग से इंकार करते बताया कि घटनास्थल पर कोई खोखा नहीं मिला है।
बहादुरपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में आंबेडकर छात्रावास के छात्र चंद्र भास्कर कुमार ने बताया कि सैदपुर छात्रावास संख्या एक, पांच व छह के दर्जन भर छात्रों ने आंबेडकर छात्रावास में दोपहर बारह बजे अचानक हमला कर दिया। हमला करते समय छात्र गिरिजेश सिंह शर्मा फायरिग करने लगा। आंबेडकर छात्रावास के छात्र डर कर इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच धीरज कुमार सिंह, भोला शर्मा व अन्य आधा दर्जन छात्र लाठी से मारने लगे। आरोप है कि सैदपुर छात्रावास के छात्र जाति सूचक गाली देते हुए कह रहे थे कि तुम लोग पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का विरोध किए हो और वोट नहीं दिए हो। उनलोगों ने धमकी दी कि तुम लोगों का बुरा हश्र करेंगे।
मारपीट में आंबेडकर छात्रावास के शशि कुमार, धर्मेंद्र कुमार व साकेत कुमार को गंभीर चोट लगी है। डंडा लगने से शशि कुमार का सिर फट गया तथा धर्मेंद्र के बांए हाथ में चोट लगी है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। प्राथमिकी दर्ज कर थानाध्यक्ष पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
इधर सैदपुर छात्रावास के छात्रों ने बताया कि आंबेडकर छात्रावास के कुछ छात्र छात्रावास के अंदर से जबरन जेसीबी मशीन ले जाना चाहते थे। आंबेडकर छात्रावास के छात्र पूरब की ओर दीवार तोड़कर अलग से रास्ता निकालना चाहते थे। जेसीबी मशीन ले जाने के विरोध में दोनों छात्रावास के छात्र भिड़ गए। दोनों ओर से पथराव हुआ। दोनों पक्ष मारपीट करते रहे। मारपीट के बाद पटना विश्वविद्यालय के अधिकारी पहुंचकर जांच-पड़ताल की। घटना के बाद बहादुरपुर तथा कदमकुआं थाना पुलिस पहुंची। छात्रावास में सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। आंबेडकर छात्रावास के छात्र के बयान पर सैदपुर छात्रावास के तीन छात्र को नामजद व आधा दर्जन से अधिक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस छात्रावास में रहने वाले छात्रों का सत्यापन करेगी। ताकि बाहरी तथा अवैध छात्रों का पता चल सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।