Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहू समाज के छात्रावास का उद्घाटन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 03:33 PM (IST)

    बिहार तैलिक साहू सभा के तत्वावधान में साहू समाज भवन के तीसरे माले पर नवनिर्मित छात्रा ...और पढ़ें

    Hero Image

    पटना। बिहार तैलिक साहू सभा के तत्वावधान में साहू समाज भवन के तीसरे माले पर नवनिर्मित छात्रावास का उद्घाटन बिहार तैलिक समाज के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद की पत्नी मालती कृष्णा ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शकुंतला साहू मौजूद थीं। समारोह की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता एवं संचालन महामंत्री रणविजय साहू ने किया। अतिथियों का स्वागत छात्रावास समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस छात्रावास में समुदाय के दूरदराज के गरीब तबकों के छात्रों को रहने की जगह दी जाएगी। समाज के गरीब व मेधावी छात्रों को इस छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने में काफी सहूलियत होगा। वक्ताओं ने कहा कि समाज के निर्धन छात्रों को छात्रवृत्ति भी देने की कोशिश की जाएगी ताकि पढ़-लिखकर वे आगे बढ़ सकें। समारोह में विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद, पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू, पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद साहू, रामनाथ गुप्ता, डॉ. सुनील कुमार, अरुण कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, चंदेश्वर साहू, ओमप्रकाश, सुनील, विजय साहू, डॉ. सुशांत, कंचन गुप्ता, सूरज कुमार, महेशचंद दिवाकर, रघुनाथ साह एवं राजीव कुमार राज ने भी सभा को संबोधित किया।