अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस, ट्रेन को मिला नया स्टॉपेज
सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस (Garib Rath Express) अब नई दिल्ली के स्थान पर दिल्ली स्टेशन पर रुकेगी। श्रावणी मेले के दौरान गया-कामाख्या एक्सप्रेस का सुलतानगंज स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव रहेगा। कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त इकोनॉमी कोच जोड़ा गया है जो अब अगले साल 30 जून तक उपलब्ध रहेगा।

जागरण संवाददाता, पटना। सहरसा और अमृतसर के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 12203/12204 सहरसा-अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस का ठहराव नई दिल्ली के बजाए दिल्ली स्टेशन पर किया जा रहा है।
17 अगस्त से अमृतसर से चलने वाली गाड़ी सं. 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस आर्दश नगर दिल्ली-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद मार्ग के बजाए आर्दश नगर दिल्ली-दिल्ली-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी नई दिल्ली के बजाए दिल्ली स्टेशन पर 10.50/11:05 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
इसी तरह, 18 अगस्त से सहरसा से चलने वाली गाड़ी सं. 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-आर्दश नगर दिल्ली मार्ग के बजाए साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-आर्दश नगर दिल्ली के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी नई दिल्ली के बजाए दिल्ली स्टेशन पर 13.55/14.10 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
गया-कामाख्या एक्सप्रेस का सुलतानगंज स्टेशन पर ठहराव
श्रावणी मेले के अवसर पर गया और कामाख्या के मध्य चलाई जा रही गाड़ी सं. 15619/15620 गया-कामाख्या-गया एक्सप्रेस का सुलतानगंज स्टेशन पर 11 जुलाई से नौ अगस्त तक दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है।
इस अवधि के दौरान गाड़ी सं. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस 17.45 बजे सुलतानगंज स्टेशन पर पहुंचेगी और 17.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
इसी तरह गाड़ी सं. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 00.11 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी और 00.13 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी में 3ई का एक अतिरिक्त कोच
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पटना और कटिहार के मध्य चलायी जा रही गाड़ी सं. 15713/15714 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी में तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाया गया है।
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसे अब पहली जुलाई से अगले साल 30 जून तक लगाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।