Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छज्जूबाग शिफ्ट होगा सदर एसडीओ और डीसीएलआर कार्यालय

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2021 01:34 AM (IST)

    सदर अनुमंडल और डीसीएलआर कार्यालय अब छज्जूबाग में शिफ्ट हो जाएगा।

    Hero Image
    छज्जूबाग शिफ्ट होगा सदर एसडीओ और डीसीएलआर कार्यालय

    पटना । सदर अनुमंडल और डीसीएलआर कार्यालय अब छज्जूबाग में शिफ्ट हो जाएगा। कलेक्ट्रेट के पुराने परिसर को पूरी तरह से खाली करने की तैयारी की जा रही है। हिदी भवन के साथ ही छज्जूबाग के तीन-चार और भवनों में कई कार्यालय शिफ्ट किए जाएंगे। भवन चिह्नित किए जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिदी भवन के पश्चिम-उत्तर के आवासों में सदर अनुमंडलाधिकारी और सदर भूमि सुधार उपसमाहर्ता के कार्यालय को शिफ्ट किया जाना है। जिला और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय के लिए भी छज्जूबाग में ही भवन चिह्नित कर लिया गया है।

    पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रिकॉर्ड रूम को छज्जूबाग स्थित निबंधन कार्यालय में शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। कोषागार को भी छज्जूबाग शिफ्ट किया जाएगा। अभी तक राजस्व न्यायिक अभिलेखागार के लिए भवन का चयन नहीं हो सका है, पर जल्द ही इसे भी शिफ्ट किया जाना है।

    प्रशासन के स्तर से पुराने परिसर में नए भवन बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि मामला अभी सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन होने की वजह से पुराने परिसर के किसी भी भवन को क्षति नहीं पहुंचाई जा रही है। इस दौरान कई भवन खंडहर में तब्दील हो रहे हैं। रिकॉर्ड रूम सहित कई कार्यालय ऐसे हैं जो अब भी खस्ताहाल भवन में चल रहे हैं। हिदी भवन में वर्तमान कलेक्ट्रेट परिसर में सभी कार्यालयों को शिफ्ट करना संभव नहीं है। हिदी भवन में पार्किंग की भी समस्या आ रही है। अधिकारियों को भी वाहन बाहर सड़क पर खड़ा करना पड़ता है।

    जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रयास है कि कलेक्ट्रेट के सभी कार्यालयों को छज्जूबाग में शिफ्ट कर लिया जाए। जल्द ही सभी कार्यालय शिफ्ट हो जाएंगे। निबंधन कार्यालय में रिकॉर्ड रूम को शिफ्ट करने की व्यवस्था करने में तीन माह तक का समय लग सकता है। इसके लिए विभाग से अनुमति मिल गई है।