Bihar News: नीतीश कुमार के 58 साल के मंत्री ने कर दिया कमाल, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में बनेंगे प्रोफेसर
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने राजनीति विज्ञान के 274 अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय आवंटित कर दिए हैं। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मिला है। अनुसूचित जनजाति के तीन पद खाली रह गए हैं जबकि कुछ अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच के कारण तीन पद रिक्त रखे गए हैं। वाणिज्य विषय के 112 पदों के लिए साक्षात्कार 15 जुलाई से शुरू होगा।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (बीएसयूएससी) ने राजनीति विज्ञान विषय के लिए विभिन्न कोटिवार कुल 274 अभ्यर्थियों के परिणाम के आलोक में विश्वविद्यालय का आवंटन कर दिया है। इसमें 58 साल के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय आवंटित किया गया है।
इसमें अभ्यर्थियों के अनुपलब्धता के कारण अनुसूचित जनजाति के तीन पद खाली रह गए हैं, जबकि अनारक्षित कोटि के दो अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्र एवं अनुसूचित जाति के एक अभ्यर्थी के पीएचडी उपाधि संबंधित पांच बिन्दु प्रमाण पत्र की जांच प्रक्रियाधीन रहने के कारण तत्काल तीन पद खाली रखे गए हैं।
वाणिज्य विषय का साक्षात्कार 15 से
आयोग की ओर से वाणिज्य विषय के 112 पदों के लिए 400 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 15 जुलाई से आरंभ होगी। साक्षात्कार दो पालियों में 17 जुलाई तक आयोजित होगी।
पहली पाली के अभ्यर्थियों को सुबह आठ बजे रिपोर्ट करना है, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 12 बजे रिपोर्ट करना है। आयोग के अनुसार इसके बाद शिक्षा, संगीत व पर्यावरण विषयों का साक्षात्कार आयोजित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।