Bihar Politics: JDU नेता के साथ CM नीतीश से मिलने पहुंचे रुपौली के नव-निर्वाचित विधायक शंकर सिंह, क्या हुई बात?
रुपौली से नवनिर्वाचित विधायक शंकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। शंकर सिंह जदयू विधान पार्षद संजय सिंह के साथ सीएम से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा में शंकर सिंह नीतीश कुमार का सपोर्ट कर सकते हैं। इस बीच यह भी कयास लगाया जा रहा है कि शंकर सिंह जदयू में शामिल हो सकते हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। रूपौली के नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने विधानसभा सत्र के एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट की। जदयू विधान पार्षद संजय सिंह के साथ शंकर सिंह मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पहुंचे। यहां कहा कि मुख्यमंत्री के विकास से जु़ड़े कार्यों का वह समर्थन करते हैं।
उनके कार्यों से वह प्रभावित हैं। मुलाकात के दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता व जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, विधान पार्षद संजय सिंह, शंकर सिंह की पत्नी व जिला परिषद की सदस्य प्रतिमा सिंह तथा राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह भी मौजूद थे।
इस बारे में हुई बातचीत
शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री को अपने इलाके से जुड़े कुछ कार्यों पर बात की। कुछ पुराने कार्यों को पूरा कराए जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि इस बारे में लिखकर दे दीजिए।
मालूम हो कि रूपौली विधानसभा के उप चुनाव में शंकर सिंह ने जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 8200 मतों से पराजित किया था। अब इस बात की पूरी संभावना है कि विधानसभा में वह जदयू का समर्थन करेंगे।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: बिहार में एक और बड़ी IT कंपनी की हो गई एंट्री, नीतीश सरकार ने पटना में उपलब्ध कराई जमीन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।