Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में आसान होगा राशन कार्ड बनवाना, सभी वार्डों में खोले जाएंगे RTPS काउंटर Patna News

    By Edited By:
    Updated: Wed, 31 Jul 2019 09:15 AM (IST)

    पटना में राशन कार्ड बनवाना अब और भी आसान होगा। इसके लिए सभी वार्डों में आरटीपीएस काउंटर खोला जाएगा। इसके लिए मेयर ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटना में आसान होगा राशन कार्ड बनवाना, सभी वार्डों में खोले जाएंगे RTPS काउंटर Patna News

    पटना। पटना नगर निगम के मेयर सीता साहू ने जिलाधिकारी कुमार रवि को राशन कार्ड बनवाने के लिए सभी 75 वार्डो में आरटीपीएस काउंटर खोलने का आग्रह किया। राशन कार्ड का प्रपत्र जमा करने के लिए सभी अंचल कार्यालयों को अधिकृत करने की बात कही, ताकि लोगों को लंबी कतार में लगना नहीं पड़े। कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि पार्षदों को इस कार्यकाल में नहीं मिली है।


    वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन के बारे में मेयर ने कहा कि सभी पुराने लाभुकों को राशि खाते में नहीं मिल रही है। पेंशनधारियों के खाते में बैंकों के द्वारा न्यूनतम राशि नहीं होने पर खाताधारियों से पैसा काट लिया जाता है। बैंक कर्मियों का व्यवहार लाभुकों से ठीक नहीं है। वर्तमान समय में पटना सदर प्रखंड कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर पर वृद्धा पेंशन, जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण-पत्र के प्रपत्र जमा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सभी वार्डो में कौशल विकास केंद्र खोले जाएं और किरासन तेल की आपूर्ति बढ़ाई जाए। मेयर ने डीएम को बताया कि कन्या विवाह योजना की राशि पिछले तीन साल से नहीं मिल पाई है। पारिवारिक लाभ की राशि भी नहीं मिल रही है। मेयर ने कहा कि राशन का उठाव सही समय पर सुनिश्चित की जाए और दुकानदार रोज दुकान खोलें।


    आधार कार्ड बनाने का कार्य अनुमंडल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय में चल रहा था जो वर्तमान में बंद है। सिर्फ सुधार का काम चल रहा है। आरटीपीएस काउंटर पर जमा होने वाले आवेदनों का निष्पादन करने में छह से आठ महीने लग रहे हैं, जबकि राज्य सरकार ने 42 दिन निर्धारित किए हैं। प्रधानमंत्री व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयुष्मान प्रपत्र में आवेदक का पता नहीं अंकित होने के कारण लाभुकों तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। आयुष्मान प्रपत्र और बीपीएल सूची में अंतर है। इसकी समीक्षा की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप