Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आएंगे पटना, विहिप के दक्ष‍िण बिहार अध्‍यक्ष ने कहा- हिंदू संकट में

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Tue, 07 Sep 2021 09:26 AM (IST)

    Bihar Politics राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत इसी हफ्ते पटना आ रहे हैं। इसके बाद वे झारखंड भी जाएंगे। इस बीच विहिप के दक्षिण बिहार प्रांत अध्‍यक्ष कामेश्‍वर चौपाल ने पटना में कहा कि हिंदुओं का अपने अस्तित्‍व की लड़ाई लड़नी होगी।

    Hero Image
    आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत। फाइल फोटो

    पटना, राज्य ब्यूरो। RSS Chief Mohan Bhagawat: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के सरसंघचालक मोहन भागवत एक दिन के दौरे पर पटना आएंगे। संघ के उत्तर-पूर्व क्षेत्र कार्यालय ने उनके पटना आने की जानकारी दी है। क्षेत्र प्रचार प्रमुख राजेश कुमार पांडेय (RSS Kshetra Prachar Pramukh Rajesh Kumar Pandey) ने बताया कि नौ सितंबर (गुरुवार) को मोहन भागवत पटना आएंगे। वे राजेंद्रनगर स्थित विजय निकेतन में संघ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद कुछ देर विश्राम करके वे नौ की ही रात में झारखंड प्रस्थान कर जाएंगे। इधर, विश्‍व हिंदू परिषद के दक्ष‍िण बिहार प्रांत अध्‍यक्ष कामेश्‍वर चौपाल ने कहा कि हिंदू समाज अपने अस्तित्‍व की लड़ाई लड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू समाज एक होकर लड़े अस्तित्व की लड़ाई : कामेश्वर चौपाल

    विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के दक्षिण बिहार प्रांत अध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा है कि अब हिंदू समाज को अपने अस्तित्व की लड़ाई एक होकर लडऩी होगी। अस्तित्व बचाने के लिए 20 वर्ष ही शेष बचे हैं। इसके बाद हम अल्पसंख्यक हो जाएंगे। वे सोमवार को परिषद के 57वें स्थापना दिवस पर यारपुर स्थित बलराम बाबा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर अब हम अपने अस्तित्व को बचाने के लिए नहीं लड़े, तब हमें शरण लेने के लिए स्थान नहीं मिलेगा। हमारे लिए कहीं भी शरण लेने की व्यवस्था नहीं है।

    बिहार में एक दिन तो झारखंड में तीन दिन गुजारेंगे आरएसएस प्रमुख

    आरएसएस प्रमुख बिहार में केवल एक दिन तो झारखंड में तीन दिन गुजारेंगे। रांची में वह लगातार तीन दिनों तक बैठकों में शामिल होंगे। वहीं पटना में भी वह एक बैठक संघ के पदाधिकारियों के साथ करेंगे। इसको लेकर दोनों ही राज्‍यों में संघ के स्‍तर से तैयारियां की जा रही हैं। कार्यकर्ताओं में भागवत के आगमन को लेकर खासा उत्‍साह है।