Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB Recruitment 2025: 1 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, B.Ed डिग्री वाले इस पोर्टल पर करें अप्लाई

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 06:47 PM (IST)

    रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने भारतीय रेलवे में 1036 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 7 जनवरी से 6 फरवरी तक rrbapply.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे। पीजीटी टीजीटी चीफ लॉ असिस्टेंट फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर लाइब्रेरियन प्राइमरी रेलवे टीचर असिस्टेंट टीचर लाइब्रेरी असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये और एससी-एसटी पीडब्ल्यूडी महिला और पूर्व सैनिक के लिए 250 रुपये है।

    Hero Image
    1 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

    जागरण संवाददाता, पटना। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने भारतीय रेलवे (Indian Railway Jobs 2025) में रिक्रूटमेंट ऑफ मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी में 1036 रिक्तियों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया है। इसके लिए सात जनवरी से ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट rrbapply.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से स्वीकार करेगा। आवेदन छह फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन पदों के लिए होगी भर्ती?

    पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), साइंटिफिक सुपरवाइजर (इकोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग), टीजीटी, चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, साइंटिफिक असिस्टेंट सह ट्रेनिंग, जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, स्टाफ एवं वेलफेयर इंस्पेक्टर, लाइब्रेरियन, म्यूजिक टीचर (महिला), प्राइमरी रेलवे टीचर, असिस्टेंट टीचर (महिला), लाइब्रेरी असिस्टेंट, स्कूल एवं लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट एवं मेटलर्जिस्ट) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

    कितना होगा आवेदन शुल्क?

    सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये हैं। एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला और पूर्व सैनिक के लिए 250 रुपये शुल्क जमा करना होगा। नियुक्ति की प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न होगी। सीबीटी मोड की परीक्षा में उत्तीर्ण को साक्षात्कार और स्किल टेस्ट पास करना होगा। इसके बाद कागजात की जांच होगी।

    शिक्षक के पदों के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में बीएड या डीएलएड की डिग्री अनिवार्य है। आवेदन के लिए विभिन्न श्रेणियों में न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 48 वर्ष तक निर्धारित है। आयु की गणना अधिसूचना के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट का प्रविधान है।

    स्नातक शिक्षक के 338 पद चिह्नित:

    वेबसाइट पर अपलोड बुलेटिन के अनुसार विभिन्न विषयों के लिए स्नातकोत्तर शिक्षक के 187 पद, वैज्ञानिक पर्यवेक्षक के तीन, विभिन्न विषयों के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 338, मुख्य विधि सहायक के 54, लोक अभियोजक के 20, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक के 18 तथा वैज्ञानिक सहायक के दो पद चिह्नित हैं।

    कनिष्ठ अनुवादक के 130, वरिष्ठ प्रचारक निरीक्षक के तीन, कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक के 59, लाइब्रेरियन के 10, संगीत अध्यापिका के तीन, विभिन्न विषयों के प्राथमिक शिक्षक के 188 पद, सहायक अध्यापिका के दो, प्रयोगशाला सहायक के सात एवं लैब सहायक ग्रेड तृतीय के 12 पद हैं।

    ये भी पढ़ें- Gate Admit Card 2025: गेट एग्जाम एडमिट कार्ड कल gate2025.iitr.ac.in पर होंगे उपलब्ध, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड

    ये भी पढ़ें- JAC Board Exams 2025: झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं एवं 9वीं की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी, सब्जेक्ट वाइज जानें परीक्षा तिथि