Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहयोग अस्पताल में महिला मरीज की मौत के बाद हंगामा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Apr 2019 06:10 AM (IST)

    पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित सहयोग अस्पताल में प्रसव के लिए लाई गई मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

    सहयोग अस्पताल में महिला मरीज की मौत के बाद हंगामा

    पटना। पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित सहयोग अस्पताल में प्रसव के लिए लाई गई मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा। परिजनों ने ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी। साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने के बाद हालात पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को महिला हुई थी भर्ती

    महेशनगर निवासी प्रशांत कुमार सिन्हा की पत्‍‌नी स्निग्धा को सोमवार को सहयोग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में स्निग्धा का इलाज डॉ. स्वर्णलता कर रही थीं। गुरुवार को स्निग्धा ने एक पुत्री को जन्म दिया। परिजनों का कहना है कि लड़की का जन्म ऑपरेशन से हुआ, ऑपरेशन के दौरान ही महिला की कोई नस कट गई और रक्तश्राव शुरू हो गया। काफी रक्तश्राव होने पर महिला के शरीर में खून की कमी होने लगी तो डॉक्टरों ने अलग से खून की मांग की।

    परिजनों का दावा, पांच यूनिट ब्लड कराया मुहैया

    परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को पांच यूनिट ब्लड मुहैया कराया, इसके बावजूद भी महिला की जान नहीं बचाई जा सकी। आरोप है कि गुरुवार की दोपहर उन्हें बताया गया कि स्निग्धा की किडनी फेल हो गई और डायलिसिस के दौरान हॉर्ट फेल होने से उसकी मौत हो गई। इसके लिए दो बार स्निग्धा का ऑपरेशन किया गया था। डॉक्टरों ने क्रिटनीन का स्तर भी नहीं जांचा। पूरी आशंका है कि पहले ऑपरेशन के दौरान ही नस कटने से इंटर्नल ब्लिडिंग होने से मौत हुई। गौरतलब है कि महज डेढ़ साल पहले प्रशांत एवं स्निग्धा की शादी हुई थी। प्रशांत बैंक में कार्यरत हैं।

    अस्पताल का दावा, हार्ट फेल होने से मौत

    सहयोग अस्पताल के प्रबंधक शिवानंद दुबे ने बताया कि स्निग्धा को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। किडनी की समस्या पाए जाने पर डायलिसिस कराया गया। इसके बाद 10 मिनट के लिए वह होश में आई थी। इस दौरान उसने घरवालों से बात भी की। लेकिन, हार्ट फेल होने से उसकी मौत हो गई। परिजनों के खिलाफ तोड़फोड़ और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई है।

    थानेदार बोले-शिकायत की हो रही जांच

    थानाध्यक्ष चेतनानंद झा का कहना है कि स्निग्धा के परिजनों की ओर से शिकायत मिली है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मामले की छानबीन चल रही है।