Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री विस्फोट में रोहतास का श्रमिक घायल, तीन का नहीं चल रहा पता

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 04:57 PM (IST)

    तेलंगाना में हुए धमाके में काराकाट प्रखंड के अमरथा गांव के चार मजदूरों के आने की सूचना मिल रही है। पीड़ित परिवार समेत कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले। घटना को लेकर सोमवार की दोपहर से ही लोग टीवी से चिपके रहे। अमरथा टोला के दिलीप गिरी दीपक पासवान डब्लू पासवान व इस गांव के दामाद कछवां थाना के खिरिआंव निवासी नागा पासवान उस कंपनी में काम करते हैं।

    Hero Image
    तेलंगाना में हुए विस्फोट में बिहार के श्रमिक प्रभावित हुए हैं। सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सूत्र, काराकाट, रोहतास। तेलंगाना के संगारेड्डी में एक केमिकल फैक्ट्री में हुए जबरदस्त धमाके की आंच रोहतास जिले में भी पहुंच गई है। इसकी चपेट में काराकाट प्रखंड के अमरथा गांव के चार मजदूरों के आने की सूचना मिल रही है। इनमें एक का इलाज वहीं चल रहा है, जबकि तीन का कुछ पता नहीं चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी पर पीड़ित परिवार समेत कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले। घटना को लेकर सोमवार की दोपहर से ही लोग टीवी से चिपके रहे। अमरथा निवासी दिलीप गोसाईं की पत्नी मीरा देवी का सबसे बुरा हाल है। अन्य महिलाओं द्वारा संभालने की हर कोशिश के बावजूद वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं।

    पुत्रियों व अन्य स्वजनों ने भी रो-रोकर बुरा हाल कर लिया है। बिलखते हुए छोटे पुत्र धीरज ने बताया कि पापा को कुछ हुआ तो पूरा घर बर्बाद हो जाएगा। घर में वह अकेले कमाने वाले हैं। ग्रामीण अनिल सिंह, चंद्रशेखर तिवारी, पारसनाथ पासवान, देवलाल शर्मा आदि के अनुसार उस विस्फोट की चपेट में आने से इस गांव के हंसते-खेलते चार परिवारों की जिंदगी प्रभावित हो गई है।

    बता दें कि अमरथा टोला के दिलीप गिरी, दीपक पासवान, डब्लू पासवान व इस गांव के दामाद कछवां थाना के खिरिआंव निवासी नागा पासवान उस कंपनी में काम करते हैं। सोमवार को कंपनी में हुए विस्फोट के बाद दिलीप गोसाईं, दीपक पासवान व डब्लू पासवान का कोई पता नहीं चल पा रहा है, जबकि डब्लू पासवान गंभीर रूप से घायल हैं।

    उन्होंने ही इस घटना की जानकारी मोबाइल से दी। बताया कि विस्फोट में उनका शरीर काफी जल गया है। किसी तरह भागते हुए पास के फाइनेंशियल अस्पताल बिरमपुरा पहुंचे हैं। वहां के किसी अन्य कम्पनी में कार्यरत गांव के ही नरेंद्र तिवारी ने मोबाइल पर बताया कि डब्लू पासवान अभी आइसीयू में हैं, लेकिन बाकी तीन लोगों का कोई पता नहीं चल पा रहा है।

    आज तक 30 से अधिक शव कंपनी से निकाले गए हैं, लेकिन पूरी तरह जल जाने के कारण किसी की पहचान नहीं हो पा रही है। शवों का डीएनए जांच कराया जा रहा है, ताकि उनकी पहचान हो सके। इधर पीड़ित परिवार का आरोप है कि जानबूझ कर कंपनी कर्मियों द्वारा इनकी पहचान छिपाई जा रही है।