सिवान में एसबीआइ के सीएसपी से दिनदहाड़े 3.50 लाख की लूट, दहशत फैलाने को तीन राउंड फायरिंग
सिवान में आधा दर्जन अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) के सीएसपी से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए। दोनों बदमाश भी अंदर आ गए और भीड़ के बीच हाथों में हथियार लहराते हुए दहशत फैलाने को लेकर तीन राउंड फायरिंग कर दी।

संसू, बड़हरिया (सिवान) : जिले के बड़हरिया प्रखंड के जामो थानाक्षेत्र के बहादुर में सोमवार की दोपहर बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) के सीएसपी से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया। घटना के संबंध में सीएसपी संचालक राजू कुमार चौधरी ने बताया कि रोज की तरह ग्राहक सेवा केंद्र में भीड़ लगी हुई थी। तभी दो बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाश पहुंचे। इनमें से दो बदमाश बाइक पर ही बैठे रहे तथा दो मुख्य गेट पर खड़े हो गए। जबकि दो सीएसपी केंद्र के अंदर आ गए और खाता खुलवाने की बात कहने लगे। इसके बाद बाहर खड़े दोनों बदमाश भी अंदर आ गए और भीड़ के बीच हाथों में हथियार लहराते हुए दहशत फैलाने को लेकर तीन राउंड फायरिंग कर दी।
बदमाशों ने सीसी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद अपराधी काउंटर में रखे एक लाख 50 हजार व बैग में रखे दो लाख रुपये यानी कुल साढ़े तीन लाख रुपये लेकर आसानी से फरार हो गए। बदमाशों की उम्र करीब 17 से 25 वर्ष है। सभी ने चेहरे पर मास्क लगाया था। घटना की सूचना जामो थाने को दी गई। जानकारी मिलते ही जामो थाने के एसआइ वीरेंद्र कुमार, एसआइ जहांगीर खां, पीएसआइ गौरव कुमार दल बल के साथ सीएसपी पहुंचकर वारदात की जानकारी ली। लूट की सूचना मिलते ही बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर भी दलबल के साथ पहुंचे। इसके एक घंटे बाद गोरेयाकोठी थाने की पुलिस पहुंची घटना की जानकारी ली। महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की। इस दौरान बाजार में स्थित एक माल के सीसी कैमरे में फुटेज को खंगाला और उससे कुछ बदमाशों की चेहरा पहचान में आने की बात कही जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।