Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार: IPS अफसर सूरज कुमार वर्मा के घर में चोरी, 15 लाख के जेवर-नकदी ले गए चोर, मध्यप्रदेश में तैनात है दंपती

    By Ashish ShuklaEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 05:32 AM (IST)

    आइपीएस अधिकारी सूरज वर्मा के राजीव नगर की अशोकपुरी कालोनी में स्थित घर से चोर 15 लाख रुपये की संपत्ति उड़ा ले गए। आइपीएस पति-पत्नी मध्य प्रदेश में तैनात हैं। चोरों ने कमरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए थे। CCTV फुटेज में तीन संदिग्घ दिखे हैं।

    Hero Image
    बिहार: IPS सूरज कुमार वर्मा के घर में चोरी, 15 लाख के जेवर-नकदी ले गए चोर, दंपती मध्यप्रदेश में तैनात

    जागरण संवाददाता, पटना। राजीव नगर थाना क्षेत्र के अशोकपुरी कालोनी में आइपीएस अधिकारी के घर में घुसे तीन चोरों ने आलमारी का लाकर तोड़ करीब दस लाख की ज्वेलरी और पांच लाख नकद उड़ा ले गए।

    सूरज कुमार वर्मा मध्य प्रदेश के नीमच एसपी व वर्ष 2013 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। उनकी पत्नी भी मध्य प्रदेश में ही आइपीएस अधिकारी हैं।

    घटना की सूचना मिलते ही राजीव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। 

    घटना मंगलवार तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच की है। एसपी के पिता नागेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे के पास गए हुए थे। आवास की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में उनकी बेटी और पत्नी राजेश्वरी प्रसाद सिन्हा सो रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह जब उनकी पत्नी की नींद खुली तो बाहर से दरवाजा बंद था। इस पर मां-बेटी ने वाहन चालक को फोन कर इसकी सूचना दी। चालक वहां पहुंचा तो देखा कि बाहर से गेट बंद है।

    इसके बाद चालक ने मकान की चहारदीवारी फांदकर परिसर में प्रवेश किया और दरवाजा खोला। पुलिस का अंदाजा है कि तीनों चोर छत के रास्ते घर में घुस गये और जिस कमरे में मां-बेटी सो रही थीं उसे बाहर से बंद कर दिया।

    इसके बाद ग्राउंड फ्लोर के कमरे में ताला तोड़कर अंदर घुस गए। देखा गया कि बंद कमरे की कुंडी को तोड़ा गया है। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे गहने और रुपये गायब थे। स्वजन की मानें तो गहने 40 साल पुराने थे।

    बेली रोड से खाजपुरा तक पैदल गए शातिर

    मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को फुटेज में तीन संदिग्घ दिखे हैं, जो पैदल ही आए थे। चोरी के बाद तीनों पैदल ही बेली रोड होते हुए खाजपुरा तक जाते हुए देखे गए।

    फुटेज के आधार पर पुलिस आसपास के इलाके में दबिश दे रही है। यह भी पता कर रही है कि हाल के दिनों में जेल से कितने शातिर बाहर आए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner