Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पटना में खराब सड़कों की हालत कैसे जानें अधिकारी? न शिकायत पेटी न कार्रवाई; अब खामियां दूर कराएगी सुरक्षा समिति

    By Jitendra KumarEdited By: Amit Alok
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 01:39 AM (IST)

    Road Safety With Jagran पटना में खराब सड़कों की शिकायत करने के कागजी प्रावधान की हालत यह है कि न शिकायत पेटी मिलेगी न कोई कार्रवाई होती है। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दैनिक जागरण के अभियान में उठाए गए बिंदुओं पर अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

    Hero Image
    पटना में खराब सड़कों की हालत कैसे जानें अधिकारी? न शिकायत पेटी न कार्रवाई!

    पटना, जागरण संवाददाता। सड़क दुर्घटना (Raod Accident) रोकने को सु्प्रीम कोर्ट ने कई निर्देश दिए थे। इसे देखने के लिए पटना के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया। इसमें पथ प्रमंडल और नगर निगम के अभियंताओं को शामिल किया गया। एनजीओ को भी समिति में शामिल करने का निर्देश था, ताकि आम लोग अपने क्षेत्र की खराब सड़कों के संबंध में सक्षम प्राधिकार के समक्ष शिकायत कर सकें। पथ प्रमंडलों और नगर निगम में शिकायत पेटी रखना अनिवार्य किया गया। लेकिन जमीनी स्थिति देखी जाए तो न शिकायत पेटी मिलेगी, न ही शिकायतों पर कार्यवाही। शहर में मुख्य मार्गों पर मैनहोल खुले पड़े हैं। इसे देखने वाला कोई नहीं कि ये दुर्घटना के कितने बड़े कारण बन रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संज्ञान नहीं तो शिकायत करने वालों की भी संख्या न के बराबर

    संज्ञान लिया नहीं जाता तो शिकायत करने वालों की भी संख्या न के बराबर है। शिकायतकर्ताओं के आवेदन पर क्या कार्रवाई की गई, इसकी जानकारी देना भी सक्षम प्राधिकार की जिम्मेवारी है। गर्दनीबाग पथ प्रमंडल कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि यहां कोई शिकायत पेटी नहीं है। जिन्हें सड़क निर्माण कराने के लिए आवेदन देना होता है, वे कार्यपालक अभियंता से मिल सकते हैं। योजना स्वीकृति के बाद सड़क निर्माण किया जाता है।

    दैनिक जागरण ने जो उठाए हैं जो विषय, उस पर होगी बैठक

    दैनिक जागरण द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पड़ताल के क्रम में अवैध कट का विषय प्रमुखता से सामने आया, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने इसे बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही डिवाइडर पर काला-पीला रंग चढ़ाया जाने लगा है। पटना की सबसे व्यस्त सड़क नेहरू मार्ग (बेली रोड) और पटना-औरंगाबाद एनएच 98 पर सुरक्षित यात्रा के लिए रखरखाव की पहल शुरू कर दी गई है। दानापुर से पटना की ओर बढ़ने पर डिवाइडरों को पुलिस चेक पोस्ट की ट्राली से बंद कर यातायात परिचालन किया जा रहा है।

    अवैध कट को बंद करने में जुट गया है पथ निर्माण विभाग

    पथ निर्माण विभाग अब ऐसे अवैध कट को बंद करने में जुट गया है। गोला रोड मोड़ से सटे नेहरू मार्ग पर डिवाइडर को बंद करने का काम शुरू कर दिया गया। इसी तरह आरपीएस मोड़ के पास पुलिस चेक पोस्ट की रेलिंग से बंद कर वन-वे किया जा रहा है। पथ निर्माण विभाग ऐसे कट को स्थाई रूप से बंद करने की योजना बना रहा है।

    ठीक किए जा रहे हैं सड़क किनारे ओझल हो गए साइनेज

    सड़क किनारे झाड़ियों से ओझल हुए साइनेज भी ठीक किए जा रहे हैं। पटना-औरंगाबाद एनएच 98 और नेहरू पथ पर साइनेज दुरुस्त किए जा रहे हैं। झाड़ियों की कटाई कर फ्लैंक किनारे ह्वाइट लाइन से बालू-मिट्टी हटाना शुरू किया है।

    जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा की अगली बैठक में होगा निर्णय

    जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दैनिक जागरण के अभियान को गंभीरता से लिया गया है। जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा की अगली बैठक में इस अभियान में पटना की सड़कों के बारे में उठाए गए बिंदुओं पर सदस्यों के साथ विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग से दुर्घटना के संबंध में रिपोर्ट के आधार पर ब्लैक स्पाट और सुरक्षा प्रबंध के लिए प्रस्ताव के आधार पर पथ निर्माण विभाग, एनएच और एसएच के पदाधिकारियों से कार्य कराया जाएगा।