Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपेंद्र कुशवाहा ने नागमणि पर लिया एक्शन, नीतीश की प्रशंसा पड़ी महंगी

    By Rajesh ThakurEdited By:
    Updated: Fri, 08 Feb 2019 10:49 PM (IST)

    बिहार महागठबंधन के घटक दलों में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हम पार्टी के बाद अब रालोसपा में खटपट की खबर आ रही है। रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाह ...और पढ़ें

    Hero Image
    उपेंद्र कुशवाहा ने नागमणि पर लिया एक्शन, नीतीश की प्रशंसा पड़ी महंगी

    पटना [जेएनएन]। बिहार महागठबंधन के घटक दलों में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हम पार्टी के बाद अब रालोसपा में खटपट की खबर आ रही है। रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने नागमणि पर एक्शन लिया है। उन्हें कार्यकारी राष्‍ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। इतना ही नहीं, उन्हें पार्टी की ओर से शोकॉज भी पूछा गया है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रालोसपा के प्रदेश प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने मीडिया के लिए बयान भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि नागमणि को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर से हटाया जाता है। नागमणि पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगाया है। उनसे यह पूछा गया है कि क्यों नहीं आपकी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता खत्म कर दी जाए। 

    इधर राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि पिछले दिनों दिवंगत जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई थी। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नागमणि ने भी मंच साझा किया था। कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में नागमणि ने नीतीश कुमार की प्रशंसा की थी। यह भी चर्चा है कि उपेंद्र कुशवाहा पर पिछले सप्ताह पटना में लाठीचार्ज हुआ था। इसमें कुशवाहा को काफी चोटें आई थीं, लेकिन नागमणि की ओर से कोई बयान नहीं आया। 

    हालांकि नागमणि ने पार्टी विरोधी काम करने से इनकार किया है। उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि उसे अभी किसी प्रकार का नोटिस नहीं मिला है। लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि नागमणि जिसके साथ रहता है, जनता उसके साथ रहती है। नागमणि ने सफाई देते हुए कहा कि हमें मीडिया से ही यह जानकारी मिली है। हमें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि यह कार्रवाई क्यों हुई?