Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajya Sabha Election 2022: राजद से राज्‍यसभा के लिए मीसा भारती के अलावा एक और चेहरे की है चर्चा

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2022 10:13 AM (IST)

    Rajya Sabha Election 2022 बिहार से राज्‍यसभा की पांच सीटें रिक्‍त हो रही हैं। इन सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया जल्‍द ही शुरू होने वाली है। इस बार राजद को एक सीट का फायदा होता दिख रहा है जबकि जदयू को एक सीट का घाटा हो सकता है।

    Hero Image
    Rajya Sabha Election News: राज्‍यसभा चुनाव के लिए बिहार में सुगबुगाहट तेज। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण टीम। Bihar News: राज्‍यसभा में बिहार से रिक्‍त हो रही पांच सीटों के लिए राजन‍ीतिक गहमागहमी तेज हो गई है। इनमें दो-दो सीटें भाजपा और जदयू की जबकि, एक सीट राजद की रही है। इस बार जो समीकरण बन रहे हैं, उनमें राजद को एक सीट का फायदा, जबकि जदयू को एक सीट का घाटा होना तय माना जा रहा है। भाजपा के लिए सहयोगी दलों के साथ की बदौलत यथास्‍थ‍ित‍ि रह सकती है। राजद की ओर से मीसा भारती को लगातार तीसरी बार राज्‍यसभा के लिए उम्‍मीदवार बनाया जाना तय माना जा रहा है। लालू की पार्टी की ओर से एक और नए चेहरे को राज्‍यसभा भेजने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद में प्रत्‍याशी के चयन की प्रक्रिया शुरू 

    राज्यसभा चुनाव के लिए राजद में भी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राबड़ी देवी के आवास में आज राजद संसदीय बोर्ड की बैठक है, जिसमें प्रत्याशी चयन के लिए लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया जाएगा। यह महज औपचारिकता है, क्योंकि होता वही है जो लालू परिवार चाहता है। राज्यसभा की पांच में से दो सीट राजद को मिलनी तय है। मीसा भारती का तीसरी बार भी राज्यसभा जाना तय है। दूसरी सीट को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

    इन नेताओं की सीटों पर होगा चुनाव

    बिहार के लिए राज्‍यसभा की जो सीटें रिक्‍त हो रही हैं, उनके लिए पिछली बार जदयू के आरसीपी सिंह, भाजपा के गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दूबे चुने गए थे। पांचवीं सीट पर जदयू की ओर से शरद यादव को चुना गया था, जिन्‍हें बाद में दलबदल कानून के तहत अयोग्‍य घोषित कर दिया गया था। यह सीट काफी अरसे से रिक्‍त थी, लेकिन चुनाव की प्रक्रिया अब हो रही है। जदयू और भाजपा की ओर से अब तक राज्‍यसभा चुनाव की उम्‍मीदवारी को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।