Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीसा के बाद अब लालू, तेजस्वी और तेजप्रताप से भी हो सकती है पूछताछ

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jun 2017 10:17 PM (IST)

    मीसा भारती से पूछताछ के बाद अब आयकर विभाग लालू यादव और उनके दोनों मंत्री पुत्र, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव से भी पूछताछ कर सकता है।

    मीसा के बाद अब लालू, तेजस्वी और तेजप्रताप से भी हो सकती है पूछताछ

     पटना [जेएनएन]। लालू परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बेनामी संपत्ति मामले में मीसा भारती और उनके पति शैलेष से पूछताछ के बाद अब आयकर विभाग ईडी और सीबीआइ से पूरी जानकारी साझा करेगा जिससे आगे की जांच में मदद मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मीसा से मिली जानकारियों के बाद अब विभाग लालू यादव और उनके दोनों पुत्रों, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव से भी पूछताछ कर सकता है। बता दें कि आयकर विभाग ने मंगलवार को लालू परिवार की बेनामी संपत्तियों की पूरी सूची जारी कर दी थी। 

    आयकर विभाग ने लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विभाग ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों की बेनामी संपत्तियों की सूची जारी कर दी है। राबड़ी देवी को भी विभाग ने समन भेजा है और 175 करोड़ की संपत्ति का पूरा ब्यौरा देने को कहा है।

    यह भी पढ़ें: मीसा भारती से आयकर विभाग ने 6 घंटे की पूछताछ में पूछे 6 सवाल

    आयकर विभाग ने कुल 12 भूखंड लालू की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजसवी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और रागिनी और चंदा यादव की से जुड़ा है। मामला दिल्ली में एक फार्महाउस और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक बंगला भी जुड़ा हुआ है।

    कुल सम्बद्ध संपत्ति का बाजार मूल्य रुपए 175 करोड़ के बराबर है, जबकि संलग्न संपत्ति का मूल्य  9.32 करोड़ रुपये की है।

    यह भी पढ़ें: बिहार: गठबंधन में दरार, सीएम नीतीश से राजद खफा, धोखा देने का लगाया आरोप