Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: क्या नीतीश फिर मारेंगे 'पलटी'? RJD नेता ने किया चौंकाने वाला दावा, कहा- मुख्यमंत्री जी कल...

    By Agency Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 04 Apr 2024 05:50 PM (IST)

    लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश जी झूठ-मूठ में बीजेपी के साथ हैं वो कल राजद के साथ भी आ जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आदरणीय नीतीश कुमार जी पर आदरणीय मोदी जी ने कब्जा कर लिया है। ये बिहार की जनता जानती है।

    Hero Image
    क्या नीतीश फिर मारेंगे 'पलटी'? RJD नेता ने किया चौंकाने वाला दावा, कहा- मुख्यमंत्री जी कल...

    एजेंसी, पटना। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एनडीए की जमुई रैली पर भी निशाना साधा। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मोदी जी फिर से धोखेबाजी और जुमलेबाजी करने बिहार आए हैं और ये बात बिहार की जनता अच्छी तरह से जानती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद नेता ने कहा कि अब मोदी जी कुछ भी कह लें, लेकिन बिहार की जनता ने संकल्प लिया है कि भाजपा को भगाना है। उन्होंने यह भी कहा कि 4 जून के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री जी को समझ में आ जाएगा कि बिहार की धरती का क्या सौभाग्य होता है।

    'मुख्यमंत्री जी कल राजद के साथ आ जाएंगे'

    मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार के राजद से गठबंधन तोड़ने वाले बयान पर भी निशाना साधा। राजद ने कहा, आदरणीय मुख्यमंत्री जी अभी झूठ-मूठ का बीजेपी के साथ हैं और झूठ-मूठ में ही राजद के साथ कल आ जाएंगे। मुख्यमंत्री जी की विश्वसनीयता ही समाप्त हो गई है।

    'तेजस्वी के चाचा फिर जाल में फंस गए'

    उन्होंने कहा कि जिस मंच से वो हिंदू-मुस्लिम की बात कर रहे थे, उसी मंच पर हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत के बीज बोने वाले बैठे हुए थे। मुख्यमंत्री जी को अब कौन सुन रहा है। सब जानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मोदी जी ने कब्जा कर लिया है और तेजस्वी यादव के चाचा जी फिर उनके जाल में फंस गए।

    राजद नेता ने यह भी कहा कि अब माननीय मुख्यमंत्री जी बीजेपी की डूबती नैया पर सवार हुए हैं। दोनों की राजनीति समाप्त है और तेजस्वी ने जो 17 साल में जो काम किया है, वो बोल रहा है।

    ये भी पढ़ें- ...जब नीतीश कुमार ने फिर दोहराई वो बात, अपनी मुस्कान नहीं रोक सके PM Modi; सामने आया VIDEO

    ये भी पढ़ें- PM Modi On Chirag: 'मेरे छोटे भाई चिराग पासवान...', जब हजारों लोगों के सामने PM Modi ने कही ये बात