Bihar Politics: 'Lalu परिवार का काला चिट्ठा रखने वालों...' Tejashwi के चाणक्य संजय यादव पर क्यों भड़क गए सुशील मोदी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव के निजी सहायक संजय यादव को राज्यसभा का टिकट दिए जाने पर हमला बोला है। सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव की पार्टी राज्यसभा का टिकट देने में उन्हीं लोगों को प्राथमिकता देती है जो परिवार की अवैध सम्पत्ति बनाने-छिपाने में संलिप्त हों या अवैध खरीद-फरोख्त का काला चिट्ठा रखते हों।

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता एवं रेलवे की नौकरी के बदले जमीन घोटाला में आरोपी लालू यादव की पार्टी राज्यसभा का टिकट देने में उन्हीं लोगों को प्राथमिकता देती है, जो परिवार की अवैध सम्पत्ति बनाने-छिपाने में संलिप्त हों या अवैध खरीद-फरोख्त का काला चिट्ठा रखते हों।
उन्होंने कहा कि इसी काली परिपाटी के तहत राजद ने तेजस्वी यादव के निजी सहायक संजय यादव को राज्यसभा का टिकट दिया है। वे हरियाणा के रहने वाले हैं एवं लालू परिवार के घोटालों की जांच के क्रम में उनके यहां भी सीबीआइ की टीम पहुंची थी।
सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र बचाने के बड़बोले दावे करते हैं, वे आर्थिक अपराधों का राजनीतिकरण करने के लिए उच्च सदन को कलंकित करते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजद में जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर धनपशुओं को राज्यसभा भेजने की प्रवृत्ति के चलते कभी एडी सिंह तो कभी निजी मेडिकल कालेज के संचालक फैयाज अहमद सांसद बने। इनमें एडी सिंह को उर्वरक घोटाले में जेल जाना पड़ा। फैयाज अहमद के यहां सीबीआइ का छापा पड़ा।
तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा को भाकपा का समर्थन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की जन विश्वास यात्रा को समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी की ओर से रविवार को आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में लोकसभा चुनाव तैयारी और सदस्यता नवीकरण की समीक्षा की गई।
बैठक में 20 फरवरी से शुरू हो रही तेजस्वी की यात्रा में शामिल होने का भी फैसला लिया गया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाना है।
प्रगतिशील और लोकतांत्रिक गठबंधन के साथ मिलकर जनविरोधी सरकार को चुनाव में हराना है। आइएनडीआइए में सीट बंटवारे का नतीजा जल्द आने की उम्मीद है।
बैठक में राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय, प्रमोद प्रभाकर, राज्य सचिव मंडल के सदस्य जानकी पासवान, जब्बार आलम, ओमप्रकाश नारायण, रामबाबू कुमार, रामलला सिंह, निवेदिता, अवधेश कुमार राय, विजय नारायण मिश्रा समेत विभिन्न जिलों के सचिव भी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।